दुर्घटना में चालक व खलासी जख्मी
दुल्हिनबाजार : रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के पास शनिवार की देर रात रानीतलाब-पाली मुख्य सड़क पर डंपर व पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में वैन के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रात दो बजे रानीतलाब थाना क्षेत्र के जीतन छपरा गांव निवासी झपसी […]
दुल्हिनबाजार : रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के पास शनिवार की देर रात रानीतलाब-पाली मुख्य सड़क पर डंपर व पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में वैन के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार रात दो बजे रानीतलाब थाना क्षेत्र के जीतन छपरा गांव निवासी झपसी यादव का 20 वर्षीय पुत्र पिंकू कुमार पिकअप वैन पर डीजे लेकर शादी समारोह से घर लौट रहा था. साथ में खलासी के रूप में कार्यरत भोला चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र राजकिशोर चौधरी भी था.
जैसे ही पिकअप निसरपुरा गांव के पास रानीतलाब-पाली मुख्य सड़क पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि डंपर चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला. हादसे में पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, रानीतलाब पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है.