पर्यटक भवन के लिए जमीन की नापी आज

तख्त साहिब में चल रहे निर्माण कार्य को देखा पटना सिटी : कंगन घाट पर बनने वाले पर्यटक भवन ( पंजाब भवन) के लिए स्थल चिह्नित करने का काम सोमवार को किया जायेगा. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जमीन की नापी का कार्य कराया जायेगा. दरअसल रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 8:25 AM
तख्त साहिब में चल रहे निर्माण कार्य को देखा
पटना सिटी : कंगन घाट पर बनने वाले पर्यटक भवन ( पंजाब भवन) के लिए स्थल चिह्नित करने का काम सोमवार को किया जायेगा. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जमीन की नापी का कार्य कराया जायेगा.
दरअसल रविवार को कंगन घाट पर चयनित स्थल का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि, एडीएम बैजुउद्दीन अंसारी, एसडीओ राजेश रौशन व राघोपुर के अंचलाधिकारी आये थे. बताया जाता है कि गंगा नदी के तट से दो सौ मीटर की दूरी पर किसी तरह का निर्माण अवैध है. यह न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का निर्देश है. इसके आलोक में पहले से चिह्नित जमीन पर निर्माण नहीं हो, इसके लिए पर्यावरण विभाग की ओर से रोक लगायी गयी थी.
इसी के बाद से निर्धारित दायरे से हट कर दूसरी जगह जमीन चिह्नित करने के लिए जिलाधिकारी ने कंगन घाट का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी व एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां शुकराना समारोह के दरम्यान घुड़दौड़ का आयोजन कॉलेज घाट की तरफ किया गया था. हालांकि, यह क्षेत्र भी तट के दायरे में आ रहा था. इस परिस्थिति में अधिकारियों ने पूर्व में आवंटित जमीन के समीप ही सरकारी जमीन का मुआयना किया , जिसकी सोमवार को नापी करायी जायेगी.
स्थल निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे, जहां प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह से पर्यटक भवन के निर्माण पर चर्चा की. साथ ही तख्त साहिब में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखा. इसके बाद गुरुघर में लंगर छका. महासचिव सरजिंदर सिंह व सदस्य अमरजीत सिंह सम्मी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य सरकार को पंजाब भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करायी थी.इसी के आलोक में भवन का निर्माण होना है, जिसके लिए अधिकारियों ने निरीक्षण किया था.

Next Article

Exit mobile version