पटना : अभ्यर्थियों को उतारने पड़े बेल्ट और रबर बैंड

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2018 रविवार को राज्य में 47 केंद्रों पर संपन्न हुई. राजधानी में 32 व गया में 15 केंद्र बनाये गये थे, जहां करीब 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि पिछले वर्षों की तरह ही इस बार भी अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 8:27 AM
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2018 रविवार को राज्य में 47 केंद्रों पर संपन्न हुई. राजधानी में 32 व गया में 15 केंद्र बनाये गये थे, जहां करीब 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
हालांकि पिछले वर्षों की तरह ही इस बार भी अभ्यर्थियों को गहन जांच से होकर गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व जांच के दौरान उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें हाथ में बंधे रक्षा सूत्र, बेल्ट आदि उतारने पड़े. छात्राओं ने बताया कि उन्हें हेयर बैंड, इयर रिंग, अंगूठी तक खोलनी पड़ी.
यहां तक कि टॉर्च के माध्यम से कान तक की जांच की गयी. बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के लिए पहले ही मार्गदर्शन जारी किया जा चुका था, जिसमें बेल्ट, इयर रिंग वगैरह पहन कर आने की मनाही थी. कुछ अभ्यर्थी जूते पहन कर आये, जिन्हें जूते उतारने पड़े. उसके बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी.
धूप में भी जमे रहे अभिभावक : अधिकांश अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक आये थे, इस कारण गेट पर जांच व इंट्री के दौरान सामान बाहर रखने को लेकर उन्हें परेशानी नहीं हुई. परीक्षा के दौरान चिलचिलाती धूप के बावजूद अभिभावक केंद्र के बाहर जमे रहे. हालांकि कभी-कभी परेशान होकर छांव की तलाश करते भी नजर आये.

Next Article

Exit mobile version