पटना : जू में टहल रही महिला के गले से चेन उड़ायी
पटना : पटना जू में टहल रही महिला अर्चना झा के गले से उचक्के ने सोने की चेन और लॉकेट उड़ा दिया है. इस दौरान महिला ने उस उचक्के को पकड़ भी लिया था, शोर भी मचाया, लेकिनवह हाथ छुड़ाकर भाग गया और कुछ दूर आगे जाकर बाउंड्रीवाल से कूद गया. महिला पटेलनगर रोड नंबर-8 […]
पटना : पटना जू में टहल रही महिला अर्चना झा के गले से उचक्के ने सोने की चेन और लॉकेट उड़ा दिया है. इस दौरान महिला ने उस उचक्के को पकड़ भी लिया था, शोर भी मचाया, लेकिनवह हाथ छुड़ाकर भाग गया और कुछ दूर आगे जाकर बाउंड्रीवाल से कूद गया. महिला पटेलनगर रोड नंबर-8 की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार संजीव रंजन की पत्नी अर्चनाझा रोज जू में टहलने जाती हैं. रविवार को भी वह टहल रही थी. इसी दौरान पीछे से आये एक पतले-दुबले युवक ने उनका चेन छीन लिया. इस मामले में महिला ने सचिवालय थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.