पटना : कटिहार मेडिकल काॅलेज अस्पताल के प्रॉस्पेक्टस पर छपे भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. भारत के नक्शे से पाक अधिकृत कश्मीर को गायब कर दिया गया है. इसको लेकर जदयू ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने बताया कि यह पूरी तरह से देशद्रोह का मामला है. वह राज्यसभा के उप सभापति और राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि ऐसे दोषी व्यक्ति की सदस्यता समाप्त की जाये. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक डाॅ अशफाक करीम हैं, जिनको हाल ही में राजद ने अपने कोटे से राज्यसभा का सदस्य चुना है. डाॅ अजय ने कहा कि यह गंभीर मामला है.
देश के किसी नागरिक को अपने नक्शे से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है. अब राजद नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव को इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अररिया लोकसभा सीट से राजद के निर्वाचित सरफराज आलम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये थे.