22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रदेश के नगर निकाय पुनर्गठित

नगर विकास. अधिकारी-कर्मियों के 2469 पदों का हुआ सृजन पटना : राज्य सरकार ने सूबे के नगर निकायों एवं नगरपालिका प्रशासन निदेशालय की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए पदों के पुनर्संरचना एवं सृजन को मंजूरी दे दी है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 67 करोड़ 71 लाख, 93 हजार 738 […]

नगर विकास. अधिकारी-कर्मियों के 2469 पदों का हुआ सृजन
पटना : राज्य सरकार ने सूबे के नगर निकायों एवं नगरपालिका प्रशासन निदेशालय की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए पदों के पुनर्संरचना एवं सृजन को मंजूरी दे दी है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 67 करोड़ 71 लाख, 93 हजार 738 रुपये के अनुमानित वार्षिक व्यय पर 2469 पदों का सृजन किया है. नवगठित संरचना में कुछ नये पद सृजित हुए हैं, जबकि कुछ पुराने अनुपयोगी पदों को समाप्त भी किया गया है. इससे संबंधित संकल्प विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है.
हर प्रमंडल में तैनात होंगे परियोजना पदाधिकारी : विभाग ने प्रति नगर पंचायत 13 पद के हिसाब से कुल 85 नगर पंचायतों के लिए 1105 पद सृजित किये हैं. इसी तरह, प्रत्येक नगर परिषद के लिए 17 पद के हिसाब से 46 नगर परिषदों के लिए 782 पदों का सृजन किया गया है.
पटना नगर निगम छोड़ कर 11 नगर निगमों के लिए प्रति नगर निगम 35 पद के हिसाब से 385 पद सृजित हुए हैं. पटना नगर निगम के लिए 74 पदों का अलग से सृजन किया गया है. यह पद प्रशासनिक, राजस्व-लेखा, स्वच्छता व स्थापना प्रशाखा के लिए बनाये गये हैं. इसके साथ ही विभाग ने नगरपालिका प्रशासन निदेशालय (मुख्यालय) के लिए 57 पद सृजित किये हैं. इसमें निदेशक का एक पद जबकि, परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक व परियोजना पदाधिकारी सह उप निदेशक के नौ-नौ पद होंगे. परियोजना पदाधिकारियों की तैनाती प्रमंडलों में की जायेगी.
बीएसएससी से नगर प्रबंधकों की भर्ती
संकल्प के मुताबिक नगर प्रबंधकों के पद बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जायेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी के 137 पदों में 75 फीसदी बीपीएससी द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से जबकि 25 प्रतिशत नगर प्रबंधकों से प्रोन्नति कर भरेंगे. उप नगर आयुक्त व परियोजना पदाधिकारी के सभी पद कार्यपालक पदाधिकारी से प्रोन्नति द्वारा भरे जायेंगे.
नगरपालिका निदेशालय के
अंतर्गत आने वाले पद
पदनाम पद संख्या
नगर प्रबंधक 221
कार्यपालक पदाधिकारी 137
उप नगर आयुक्त, नगर निगम 39 (पटना नगर निगम में छह, अन्य नगर निगम में तीन-तीन)
परियोजना पदाधिकारी सह उप निदेशक 09
प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी, पटना नगर निगम 01
भू संपदा पदाधिकारी, पटना नगर निगम 01
परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक 01
अपर नगर आयुक्त, नगर निगम 13
(पटना नगर निगम में दो, अन्य
नगर निगम में 11 पद)
छह निगम में प्रोन्नति से भरे जायेंगे आयुक्त के पद
नयी संरचना में नगरपालिका प्रशासन के निदेशक का पद आईएएस में सचिव या विशेष सचिव के समकक्ष बनाया गया है. पटना नगर आयुक्त का पद भी आईएएस कोटि में सचिव के समकक्ष है.
गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व बिहारशरीफ के आयुक्त आईएएस या बिप्रसे के उत्क्रमित ग्रेड वेतन के होंगे जबकि आरा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार व छपरा नगर निगम के आयुक्त का पद प्रोन्नति से भरा जायेगा. परियोजना पदाधिकारी या अपर नगर आयुक्त से प्रोन्नत पदाधिकारी की पोस्टिंग यहां होगी. पटना नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के दो पद बिप्रसे पदाधिकारियों के जबकि दो पद बिहार नगर सेवा से प्रोन्नति के होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें