नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और उनके पति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए चार जून की तिथि तय कर दी. मालूम हो कि पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश जारी कर मीसा भारती और उनके पति शैलेश सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप से जुड़े दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था.
Misa Bharti & her husband Shaliesh Kumar appeared before Patiala House Court in a money laundering case. Next date of hearing is June 4. (file pic) pic.twitter.com/8ViOI1AWyB
— ANI (@ANI) May 7, 2018
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटी और दामाद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट में मुखौटा कंपनियों के जरिये 1.2 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. अदालत दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा जमीन पर फैले फार्म हाउस से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है. मालूम हो कि 25 फरवरी, 2018 को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा जमीन पर फैले फार्म हाउस को जब्त कर लिया था.
इससे पहले सुनवाई के दौरान मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने सुनवाई करते ईडी को आरोपितों के खिलाफ दर्ज मामले से संबंधित दस्तावेजों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया था, ताकि आरोपित अपनी बातों को अदालत के समक्ष रख सकें. अदालत में सुनवाई के दौरान मीसा भारती ने कहा था कि मनी लांड्रिंग के लिए जांच दायरे में आयी कंपनी को उनके पति और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप शर्मा चला रहे थे. कंपनी और कंपनी द्वारा खरीदी गयी संपत्ति से संबंधित जानकारी उनके पति और सीए ही बेहतर दे सकते हैं.
मालूम हो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप शर्मा की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में दावा किया था कि बिजवासन की संपत्ति मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की ही है, जिसे उन्होंने मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रखा है. जांच में पता चला है कि यह फार्म हाउस 2008-09 में धनशोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर खरीदा गया था.