14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नीतीश, सुशील, राबड़ी सहित दस सदस्यों ने ली विधान परिषद की शपथ

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित दस लोगों ने आज बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ली. बिहार विधान परिषद के हाल में संपन्न द्विवार्षिक चुनाव के बाद बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय ने 11 सदस्यों के […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित दस लोगों ने आज बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ली. बिहार विधान परिषद के हाल में संपन्न द्विवार्षिक चुनाव के बाद बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय ने 11 सदस्यों के नाम की घोषणा की थी. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, खुर्शीद मोहसिन और संतोष मांझी, जदयू उम्मीदवार रामेश्वर महतो एवं खालिद अनवर, भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान तथा कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद मिश्र को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में सदन के कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारून रशीद ने मंगल पांडेय के अनुपस्थित रहने पर उन्हें छोड़कर अन्य सभी दस सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. प्रेमचंद मिश्र ने मैथिली भाषा में शपथ ली.

नव निर्वाचित विधान पार्षदों में जदयू के दो, भाजपा और कांग्रेस से एक-एक नेता पहली बार चुने गये हैं. जबकि, नीतीश कुमार, सुशील मोदी एवं राबड़ी की तीसरी तथा मंगल पांडेय की दूसरी पारी होगी. रामचंद्र पूर्वे की यह चौथी पारी है. अन्य सभी छह सदस्य पहली बार विधान परिषद के सदस्य बनेंगे. इनमें संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्रा, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष सुमन शामिल हैं. एक विधायक वाली जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की पहली बार परिषद में इंट्री होगी.

उच्च सदन में विभिन्न दलों की संख्या
नये सदस्यों के शपथ लेने के बाद 75 सदस्यों वाले उच्च सदन में विभिन्न दलों की संख्या प्रभावित होगी. सत्ताधारी दल जदयू परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी. जदयू के 32 और भाजपा के 22 सदस्य होंगे. 80 विधायकों वाली पार्टी राजद का परिषद में तीसरा स्थान होगा.9 सदस्यों के बूते राबड़ी देवी को परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जायेगा. अशोक चौधरी के साथ4 सदस्यों के दल बदल के कारण कांग्र्रेस के सिर्फ दो सदस्य ही बच गये थे. अब उनके तीन सदस्य हो जायेंगे.

अन्य दलों की स्थिति
– भाकपा : 02
– लोजपा : 02
– रालोसपा : 01
– हम : 01
– निर्दलीय : 03

नव निर्वाचित एमएलसी की सूची

– JDU : नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो एवं खालिद अनवर
– BJP : सुशील मोदी, मंगल पांडेय और संजय पासवान
– RJD : राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, सैयद खुर्शीद मोहसिन
– Congress : प्रेमचंद मिश्रा
– HAM : संतोष सुमन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें