12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : महनार समेत पांच नगर पर्षदों के लिए वोट आज

पटना : पांच नवगठित नगर पर्षदों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. इन नगर पर्षदों में रोहतास का विक्रमगंज, वैशाली का महनार, पूर्वी चंपारण का ढाका, औरंगाबाद का दाऊदनगरऔर बांका शामिल है. इस चुनाव में एक लाख 62 हजार 778 मतदाता 132 वार्डों के लिए 649 अभ्यर्थियोंमें से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. इसके लिए कुल 186 […]

पटना : पांच नवगठित नगर पर्षदों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. इन नगर पर्षदों में रोहतास का विक्रमगंज, वैशाली का महनार, पूर्वी चंपारण का ढाका, औरंगाबाद का दाऊदनगरऔर बांका शामिल है. इस चुनाव में एक लाख 62 हजार 778 मतदाता 132 वार्डों के लिए 649 अभ्यर्थियोंमें से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. इसके लिए कुल 186 बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी के सुरसंड नगर पर्षद के लिए 13 मई कोवोटिंग होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 53 गश्ती दल चुनावी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. जिलों से समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष (0612-2506844) की स्थापना की गयी है. संबंधित जिलों Â बाकी पेज 17 पर
महनार समेत पांच…
में भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मंगलवार को होने वाले मतदान की मतगणना 10 मई को, जबकि सीतामढ़ी के सुरसंड नगर परिषद की मतगणना 15 मई को करायी जायेगी.
नगर परिषद कुल वार्ड कुल मतदाता कुल मतदान केंद्र कुल अभ्यर्थी
विक्रमगंज 27 33292 38 126
ढाका 25 27201 31 126
दाऊदनगर 27 35013 39 156
महनार 27 35311 41 130
बांका 26 32161 37 111
पटना के 3 सहित 11 वार्डों में 24 जून को उपचुनाव
पटना : पटना जिले के तीन सहित सूबे के 11 वार्डों में 24 जून को उपचुनाव कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. इन सभी वार्डों में पार्षदों की मृत्यु या त्यागपत्र की वजह से सीट रिक्त हो गयी थी.
संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 29, दानापुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या 15, खुशरूपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार, नगर पर्षद अरवल के वार्ड संख्या सात, नगर पंचायत एकमा (सारण) के वार्ड संख्या 13, नगर पंचायत पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण) के वार्ड संख्या पांच, नगर पर्षद सीतामढ़ी के वार्ड संख्या आठ, नगर पंचायत डुमरा (सीतामढ़ी) के वार्ड संख्या तीन, नगर पंचायत कहलगांव (भागलपुर) के वार्ड संख्या 14, नगर पर्षद अररिया के वार्ड संख्या चार और नगर पंचायत खड्गपुर (मुंगेर) के वार्ड संख्या छह में चुनाव होगा.
29 मई को जारी होगी अधिसूचना इन वार्डाें में मतदान के लिए 29 मई को मतदान की अधिसूचना होगी. इसके बाद छह जून तक प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच सात जून को, जबकि नामांकन वापसी नौ जून तक होगी. इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया जायेगा. 24 जून को मतदान होगा.
पटना छोड़ सभी जिलों में मतगणना उसी दिन पटना जिले की मतगणना 26 जून को सुबह आठ बजे से करायी जायेगी. शेष जिलों में पुनर्मतदान की स्थिति नहीं होने पर मतदान के दिन ही शाम छह बजे से मतगणना करायी जायेगी और परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. संयुक्त आयुक्त ने सभी संबंधित डीएम को अपने स्तर से निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें