बिहार : अपराधियों को संरक्षण दे रही भाजपा के साथ बनी सरकार : तेजस्वी यादव
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. नीतीश सरकार में तेजस्वी ने कहा कि जब से भाजपा के साथ सरकार बनी है, तब से गुंडाें को संरक्षण देने का काम हो रहा है. चोर दरवाजे से आयी सरकार में महिलाएं बच्चे सुरक्षित […]
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. नीतीश सरकार में तेजस्वी ने कहा कि जब से भाजपा के साथ सरकार बनी है, तब से गुंडाें को संरक्षण देने का काम हो रहा है.
चोर दरवाजे से आयी सरकार में महिलाएं बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्य केवल प्रचार में दिख रहा है. धरातल पर विकास नहीं हो रहा है. राज्य कई समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन सरकार छोटी-छोटी समस्या को भी दूर नहीं कर पा रही है. तेजस्वी ने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की शादी में लालू प्रसाद के शामिल होने के सवाल पर कहा कि हमने पैरोल मांगी है.
कोर्ट ने दयालुता बरती तो वह शामिल होंगे. वहीं, राजद विधायक एवं पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने जदयू द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने की मांग को केवल स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी.