राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को लेकर तिहाड़ की सफाई, कहा- उच्च सुरक्षा सेल में रखा गया है, एकांत कारावास में नहीं
पटना / नयी दिल्ली :तिहाड़ जेल के प्रशासन ने राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा एकांत कारावास और उत्पीड़न के आरोपों को दिल्ली उच्च न्यायालय में खारिज करते हुए कहा कि उसे उच्च सुरक्षा सेल में उन सभी सुविधाओं के साथ रखा गया है, जो अन्य कैदियों को मिलता है. जेल अधिकारियों की बातों पर संज्ञान […]
पटना / नयी दिल्ली :तिहाड़ जेल के प्रशासन ने राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा एकांत कारावास और उत्पीड़न के आरोपों को दिल्ली उच्च न्यायालय में खारिज करते हुए कहा कि उसे उच्च सुरक्षा सेल में उन सभी सुविधाओं के साथ रखा गया है, जो अन्य कैदियों को मिलता है.
जेल अधिकारियों की बातों पर संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति पीएस तेजी ने नेता को कहा कि जिन परिस्थितियों में वह जेल में बंद हैं. अगर वह उससे संतुष्ट नहीं हैं, तो वह जेल अधिकारियों के समक्ष अपना ज्ञापन रखें. शहाबुद्दीन को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बिहार की सीवान जेल से यहां स्थानांतरित किया गया था.