जदयू नेत्री सागरिका चौधरी को संस्कृति एवं सभ्यता संरक्षण सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित
नयी दिल्ली/पटना : बिहार की जदयू नेत्री और पटना विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मेंबर सागरिका चौधरी को दीपक फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ‘संस्कृति एवं सभ्यता संरक्षण सम्मान समारोह’ में सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दीपक फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि बिहार की चुनिंदा शख्सियतों […]
नयी दिल्ली/पटना : बिहार की जदयू नेत्री और पटना विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मेंबर सागरिका चौधरी को दीपक फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ‘संस्कृति एवं सभ्यता संरक्षण सम्मान समारोह’ में सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दीपक फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि बिहार की चुनिंदा शख्सियतों को इस मंच से सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. ऐसी ही शख्सियतों में एक हैं सागरिका चौधरी.
सागरिका ने अपने राजनीतिक जीवन में दलितों की समस्यायों पर काफी काम किया है. उन्हें न्याय दिलाने, पुलिस उत्पीड़न से बचाने एवं उन्हें सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जोड़ने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रही हैं.
वे चीन में आयोजित वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो में बिहार डेलीगेशन के सदस्य के रूप में गयीं और वहां बिहार में चीनी निवेश को आमंत्रित किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक पुस्तिका भी लिखी, जिसकी 50000 प्रति पूरे बिहार में वितरित की गयी.