विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने बिहार पहुंचे रामदेव, कहा- देशभक्त नहीं था जिन्ना, हो रही ओछी राजनीति
पटना : नालंदा की धरती पर योग शिविर के जरिये लोगों को एकता और विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव मंगलवार को पटना पहुंचे. वह यहां से नालंदा के लिए रवाना होंगे. पटना पहुंचने पर उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाये जाने को लेकर उठे विवाद पर […]
पटना : नालंदा की धरती पर योग शिविर के जरिये लोगों को एकता और विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव मंगलवार को पटना पहुंचे. वह यहां से नालंदा के लिए रवाना होंगे. पटना पहुंचने पर उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाये जाने को लेकर उठे विवाद पर कहा कि ”जिन्ना देशभक्त नहीं था. जिन्ना के कारण ही देश के दो टुकड़े किये गये. पाकिस्तान में जिन्ना को देवता माना जाना तो ठीक है, लेकिन भारत में अखंडता और एकता के लिए यह ठीक नहीं.” साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्ना को लेकर ओछी राजनीति की जा रही है.
मालूम हो कि बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम में नौ मई से तीन दिवसीय योग शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में बाबा रामदेव सुबह और शाम दोनो समय लोगों को योगकला की शिक्षा देंगे. बाबा रामदेव शाम तक नालंदा पहुंच जायेंगे. बाबा रामदेव का योग शिविर नौ मई की सुबह स्टेडियम में लगाया जायेगा. इस शिविर में नालंदा के अलावा नवादा, शेखपुरा, पटना, मूंगेर, लखीसराय, जमुई, गया, भागलपुर, बांका, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, आरा, जहानाबाद, अरवल समेत अन्य जिलों से लोगों के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है. शिविर में योग-विज्ञान, ध्यान, प्राणायाम, आयुर्वेद तथा निरोगी मानव का निर्माण करने का लक्ष्यों के साथ लोगों को एकता व विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाया जायेगा.