पटना : पांच नगर परिषदों में 63 फीसदी हुआ मतदान
पटना : पांच नवगठित नगर परिषदों रोहतास के विक्रमगंज, वैशाली के महनार, पूर्वी चंपारण के ढाका, औरंगाबाद के दाऊदनगर और बांका में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्वक रहा. इन निकायों में औसतन 63 फीसदी वोटिंग हुई. ढाका नगर परिषद में सबसे अधिक 70 फीसदी जबकि बांका में सबसे कम 55 फीसदी वोट पड़े. दाउदनगर […]
पटना : पांच नवगठित नगर परिषदों रोहतास के विक्रमगंज, वैशाली के महनार, पूर्वी चंपारण के ढाका, औरंगाबाद के दाऊदनगर और बांका में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्वक रहा. इन निकायों में औसतन 63 फीसदी वोटिंग हुई. ढाका नगर परिषद में सबसे अधिक 70 फीसदी जबकि बांका में सबसे कम 55 फीसदी वोट पड़े. दाउदनगर में 64, महनार में 62 और विक्रमगंज में 60 फीसदी वोट पड़े.
राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि शाम पांच बजे तक चले मतदान के दौरान विक्रमगंज नगर परिषद के बूथ संख्या दस और ढ़ाका नगर परिषद के बूथ नंबर 11 पर तकनीकी कारणों से कंट्रोल यूनिट बदला गया.
बांका नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 के अभ्यर्थी रौनक कुमार सिंह को मतदान में बाधा डालने के कारण वाहन सहित गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि तमाम बूथों की मतगणना 10 मई को एक साथ करायी जायेगी.