बतपुर : मंगलवार की अहले सुबह अनिसाबाद-हरिहरगंज मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 98 पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर के समीप ट्रैक्टर के खड्ड में पलट जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसे के बाद चालक भाग निकला. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच शवों को बरामद कर थाने लाया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते थाना पहुंचे. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की शिनाख्त शशिकांत कुमार (32 वर्ष), (पिता रमेश साव), साकिन करसा, बिक्रम एवं मनोज कुमार (42 वर्ष), (पिता रामलोचन साव) साकिन बिस्कुट फैक्ट्री नासरीगंज, दानापुर के रूप में की गयी. रिश्ते में दोनों साला-बहनोई बताये जाते हैं.
मृतक शशिकांत के भाई गुंजन कुमार के फर्द बयान पर नौबतपुर थाने में चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि शशिकांत पटना के पोस्टल पार्क स्थित अपने चाचा के आवास पर बिक्रम से ईंट पहुंचाने गया था. साथ में उसके भाई गुंजन का साला नासरीगंज, दानापुर निवासी मनोज कुमार भी था.
ईंट पहुंचा कर दोनों बिक्रम लौट रहे थे. दोनों ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे थे कि ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी. हादसे में ट्रैक्टर के इंजन से दब कर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, चालक अत्येंद्र कुमार भाग निकला. उसने न तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी और न ही परिजनों को. समय रहते यदि सूचना मिलती तो संभवतः दोनों को बचाया जा सकता था, लेकिन अत्यधिक देर तक दोनों के इंजन के नीचे दबे रहने से मौत हो गयी. गुंजन ने बताया कि पटना से लौट रहे बिक्रम के दूसरे ट्रैक्टर चालक ने मोबाइल पर उसे घटना की सूचना दी.
चूंकि वह ट्रैक्टर व शशिकांत को पहचानता था. गुंजन ने बताया कि उसका भी अपना ट्रैक्टर है. वह ईंट, बालू ढोने का कारोबार करता है. उसने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अत्येंद्र मोबाइल बंद कर फरार है.
1. घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन
2. घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन
3. इसी ट्रैक्टर से दब कर हुई दोनों की मौत