आरा-छपरा, जेपी सेतु और बख्तियारपुर मोकामा की ओर डायवर्ट होंगे भारी वाहन

14 को होगा गांधी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय पटना : 14 मई को गांधी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय होगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली, सारण और पटना के डीएम और एसपी भाग लेंगे. इसमें एनएच के गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 5:17 AM
14 को होगा गांधी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय
पटना : 14 मई को गांधी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय होगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली, सारण और पटना के डीएम और एसपी भाग लेंगे.
इसमें एनएच के गांधी सेतु डिवीजन के अधिकारी भी भाग लेंगे. पहले सात मई को यह बैठक होने वाली थी, लेकिन प्रधान सचिव के पटना से बाहर होने के कारण इस बैठक की तिथि आगे बढ़ गयी . विदित हो कि गांधी सेतु के वर्तमान स्थिति के सर्वे के लिए बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट राय दी है कि गांधी सेतु अब भारी वाहनों के परिचालन योग्य नहीं रह गया है. चूंकि भारी वाहनों के परिचालन का वैकल्पिक मार्ग तय नहीं हो पाया है, इसलिए अब तक गांधी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगायी जा सकी है.
बैठक में वैकल्पिक मार्ग पर विस्तार से चर्चा होगी. एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इसमें कुछ वाहनों को आरा- छपरा मार्ग से तो कुछ को मोकामा-बख्तियारपुर से डायवर्ट करने की योजना है. बाकी बचे वाहनों को जेपी सेतु से निकाला जायेगा.
भारी वाहनों के परिचालन के लिए तैयार जेपी सेतु : जेपी सेतु भारी वाहनों के परिचालन के लिए तैयार है. पुल का रखरखाव देखने वाली एजेंसी बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक का कहना है कि पुल के निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री बड़े व भारी वाहनों से लाये जाते रहे हैं, इसलिए पुल या एप्रोच रोड में भारी वाहनों के परिचालन में कोई असुविधा नहीं होगी.
उन्होंने पुल के दोनों सिरों पर मेटल बैरियर लगा रखा है. इसलिए अभी भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है. जिस दिन सरकार निर्णय ले लेगी, बैरियर हटा दिये जायेंगे और जेपी सेतु से भी भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. चूंकि पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड की आबादी (सोनपुर और दानापुर कैंट) अधिक है. इसलिए अधिक संभावना है कि आरंभ में केवल रात में भारी वाहनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version