पटना़ : रेलवे हॉस्पिटल में आरंभ हुई लेप्रोस्कोपिक सर्जरी

पटना़ : पूर्व मध्य रेल(पूमरे) के पटना जंक्शन स्थित सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार को पूमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कौमुदी त्रिवेदी की उपस्थिति में एचडी डिस्पले युक्त लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का उद्घाटन किया गया. अब रेलकर्मियों को इस मशीन के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 5:20 AM
पटना़ : पूर्व मध्य रेल(पूमरे) के पटना जंक्शन स्थित सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार को पूमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कौमुदी त्रिवेदी की उपस्थिति में एचडी डिस्पले युक्त लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का उद्घाटन किया गया.
अब रेलकर्मियों को इस मशीन के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संगठन की अध्यक्षा ने कहा कि यह मशीन एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए काफी उपयोगी है.
अब लेप्रोस्कोपिक विधि से मरीजों का ऑपरेशन आसानी से किया जा सकेगा. मौके पर अस्पताल के चीफ मैट्रन मीना सिन्हा, संगठन सचिव गीता शर्मा, निदेशक डाॅ संजय कुमार सहित कई डॉक्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version