वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए लगेगा अलार्मिंग सिस्टम

प्रदूषण का कारण जानने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकार को नोटिस भेजा जायेगा ऐसे मामलों पर जुर्माना और मुकदमा हो सकता है पटना : वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए पटना में अलार्मिंग सिस्टम लगाया जायेगा. इससे 24 घंटे हवा की गुणवत्ता पर नजर रखी जायेगी. यदि वायु की गुणवत्ता मानव और जीव-जंतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 5:24 AM
प्रदूषण का कारण जानने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकार को नोटिस भेजा जायेगा
ऐसे मामलों पर जुर्माना और मुकदमा हो सकता है
पटना : वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए पटना में अलार्मिंग सिस्टम लगाया जायेगा. इससे 24 घंटे हवा की गुणवत्ता पर नजर रखी जायेगी. यदि वायु की गुणवत्ता मानव और जीव-जंतु के लिए नुकसान पहुंचाने के स्तर पर पहुंच जायेगी तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए परामर्श जारी करेगा. इससे दायरे में फैक्ट्री, वाहन, निर्माण गतिविधियां, ईंट-भट्ठा और ठोस कचरा शामिल होंगे.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वायु गुणवत्ता अलार्मिंग सिस्टम से वायु प्रदूषित होने की वजह के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इस डाटा को शहर के प्रमुख जगहों पर डिस्प्ले किया जायेगा. जिस कारण से प्रदूषण फैलने का पता चलेगा उससे संबंधित विभाग को साक्ष्य के साथ कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा. पटना के साथ ही आसपास के पांच प्रखंड शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version