पटना : जनता से सीधा संवाद करेंगे डीजीपी
पटना : अपने दौरे के दौरान पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे. डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस से जुड़ी अपनी समस्या लेकर उनके सामने आएं. शिकायतों निस्तारण किया जायेगा. यदि समस्या निस्तारण में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की […]
पटना : अपने दौरे के दौरान पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे. डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस से जुड़ी अपनी समस्या लेकर उनके सामने आएं. शिकायतों निस्तारण किया जायेगा. यदि समस्या निस्तारण में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
डीजीपी केएस द्विवेदी राज्य का दौरा कर रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था की सौ फीसदी बहाली, अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई पर केंद्रित इस दौरे के दौरान वह आईजी रेंज स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं.
वैशाली और गया जिला की समीक्षा के बाद वह बुधवार को पटना रेंज की समीक्षा करेंगे. 1़1 मई को बेतिया रेंज की समीक्षा है. डीजीपी की मंशा है की रेंज स्तरीय समीक्षा के दौरान आम जनता भी उनके सामने शिकायत और सुझाव रखे. डीजीपी का मानना है कि इससे कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी एक्सपोज होंगे. जनता के सुझाव पुलिसिंग को और बेहतर बनाने में मददगार होंगे.
डीजीपी की समीक्षा के मुख्य बिंदु
डकैती -लूट जैसे अपराधों में गिरफ्तार अारोपियों के फोटो और फिंगर प्रिंट का रिकार्ड
संज्ञेय अपराध में कितने आरोपित गिरफ्तार किये गये
अपर पुलिस अधीक्षक थानावार समीक्षा कर रहे हैं कि नहीं
केस डायरी में प्रतिदिन लिखी जा रही है कि नहीं