Advertisement
बिहार : विशेष दर्जे के मुद्दे में राजनीतिक लाभ देख रहे जदयू व भाजपा : तेजस्वी
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने की मांग को लेकर जदयू और भाजपा की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि राजद बिहार के विभाजन के बाद से ही राज्य को विशेष दर्जे की मांग करता रहा है. नीतीश कुमार […]
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने की मांग को लेकर जदयू और भाजपा की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं.
तेजस्वी यादव का कहना है कि राजद बिहार के विभाजन के बाद से ही राज्य को विशेष दर्जे की मांग करता रहा है. नीतीश कुमार ने ही प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सामने इसका विरोध किया था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ के रूप में लेे रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों ही बिहार को स्वप्न भूमि के रूप में देख रहे हैं. बीजेपी अौर जदयू की डबल इंजन वाली सरकार है. दोनों पार्टियां बिहार को विशेष राज्य के दर्जे दिये जाने की मांग का समर्थन कर रही हैं, लेकिन इनमें से कोई पार्टी यह बताने को तैयार नहीं है कि इस मांग को पूरा होने में कौन सी रुकावट सामने आ रही है. इन दोनों का यह स्टैंड आश्चर्यजनक और हास्यास्पद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement