बिहार : एससी-एसटी को UPSC पीटी पास करने पर एक लाख, BPSC पीटी पास करने पर 50 हजार, जानें कैबिनेट के फैसले

पटना : राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी)-अनुसूचित जनजाति (एसटी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए तीन विशेष योजनाएं शुरू की हैं. एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है. इसके तहत एससी-एसटी विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) पास करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 6:33 AM
पटना : राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी)-अनुसूचित जनजाति (एसटी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए तीन विशेष योजनाएं शुरू की हैं. एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है.
इसके तहत एससी-एसटी विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) पास करने पर एक लाख रुपये और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का पीटी पास करने पर 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. यह प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जायेगी, ताकि इन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी में किसी तरह की आर्थिक बाधा का सामना नहीं करना पड़े. इस योजना को चालू वित्तीय वर्ष से शुरू करने का निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है.
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने बताया कि पहले बिहार राज्य महादलित विकास मिशन से सिर्फ महादलितों के कल्याण और उत्थान के लिए ही कार्य कराये जाते थे. अब इस मिशन से एससी-एसटी के सभी वर्गों के लोगों के लिए समेकित रूप से योजनाएं चलेंगी. वर्तमान में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, सभी को समाहित कर दिया गया है. अब महादलित की सभी योजनाओं का लाभ एससी-एसटी वर्ग के सभी लोगों को मिलेगा.
एससी-एसटी हॉस्टल के छात्रों को हर महीने Rs 1000
राज्य के एससी-एसटी, बीसी-ईबीसी और अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वाले सभी छात्रों को 15 किलो अनाज मुफ्त में दिया जायेगा. इसमें नौ किलो चावल और छह किलो गेहूं शामिल है. इसके साथ ही एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को मुफ्त अनाज के अलावा एक हजार रुपये प्रति महीने की दर से छात्रावास प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. ये रुपये अन्य योजनाओं के अलावा दिये जायेंगे. राज्य में 111 एससी-एसटी छात्रावासों के अलावा बीसी-ईबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रावास की संख्या 66 है. इन सभी में 12 हजार से ज्यादा छात्र रहते हैं.
मुफ्त में अनाज वितरण करने की इस योजना से सरकारी खजाने पर एक करोड़ 40 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जबकि प्रोत्साहन समेत अन्य योजनाओं की वजह से करीब 11 करोड़ रुपये का भार आयेगा. महादलित वर्ग के लिए चलने वाली सभी योजनाओं का लाभ अब एससी-एसटी वर्ग के सभी लोगों को दिया जायेगा.
नगर विकास विभाग में इंजीनियर के 577 और पुलिस महकमे की विशेष शाखा में 437 पदों का सृजन, जल्द होगी बहाली
पटना : कैबिनेट की बैठक में नगर विकास विभाग में सभी स्तर के इंजीनियर के 577 और विशेष शाखा में विभिन्न स्तर के 437 पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी.
इसके साथ ही इन दोनों विभागों में अलग-अलग पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. पुलिस महकमे की विशेष शाखा का पुनर्गठन किया गया है. इसमें एएसपी से लेकर कंप्यूटर प्रोग्रामर और क्लर्क तक के 437 नये पदों के सृजन की अनुमति मिल गयी है. इसके बाद अब इन पदों पर बहाली शुरू होगी.
इसी तरह नगर विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी संगठनों का विलय कर दिया गया है. इसके तहत बिहार राज्य जल पर्षद, बिहार शहरी विकास अभिकरण और जिला शहरी विकास अभिकरणों के स्तर पर कार्यरत नगर विकास एवं आ‌वास विभाग के अभियंत्रण कोषांग का विलय कर दिया गया है.
इसके अंतर्गत एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन में अतिरिक्त पदों के सृजन की अनुमति भी दी गयी है. अब नगर विकास एवं आवास विकास का एक अलग अभियंत्रण संगठन का गठन कर दिया गया है. इसमें चीफ इंजीनियर, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, सहायक इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर समेत अन्य सभी इंजीनियरों के 577 पदों का सृजन किया गया है.
विशेष शाखा में इन पदों पर होगी इतनी बहाली
अपर पुलिस अधीक्षक- 12
पुलिस उपाधीक्षक- 22
आशु उपाधीक्षक- 1
पुलिस निरीक्षक- 14
आशु निरीक्षक- 4
पुलिस अवर निरीक्षक- 129
आशु अवर निरीक्षक- 34
आशु सहायक अवर निरीक्षक- 18
चालक हवलदार- 4
सिपाही- 25
चालक सिपाही- 16
अवर निरीक्षक (कंप्यूटर प्रोग्रामर)- 10
सिपाही (कंप्यूटर जानकार)- 146
उच्च वर्गीय लिपिक- 01
निम्नवर्गीय लिपिक- 01
अन्य निर्णय
राजगीर मलमास मेले को राजकीय मेले का दर्जा
अररिया के फारबिसगंज के अड़राहा मदारगंज मौजे में 11 एकड़ भूमि इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए दी गयी.पूर्णिया के मरंगा में 63.92 करोड़ रुपये से सीमेन फ्रोजेन सेंटर बनेगा
गन्ना कृषकों को बढ़ी दर से ईख मूल्य भुगतान के लिए चीनी मिलों को पेराई सत्र 2017-18 के लिए ईख क्रय कर की अदायगी से छूट और क्षेत्रीय विकास परिषद कमीशन की दर ईख मूल्य के 1.80% से घटकर 0.20% n बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति एवं सेवा शर्त)नियमावली, 2008 के नियम 4 में संशोधन की स्वीकृति nलघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नलकूप चालक या पंप ऑपरेटर संवर्ग के कर्मियों के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए नलकूप चालक या पंप ऑपरेटर (भर्ती एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2018 को स्वीकृति प्रदान की गयी
पथ निर्माण विभाग के अररिया पथ प्रमंडल के तत्कालीन सहायक अभियंता सरवर अंजुम को डिमोट कर दिया गया
ग्रामीण कार्य विभाग के दरभंगा कार्यालय के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राधेश्याम राम को डिमोट किया गया n बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के संचालन के लिए 9.50 करोड़ रुपये की राशि पेड-अप एक्यूटी और वर्तमान में 100 करोड़ रुपये शिक्षा ऋण के लिए निगम को ऋण के रूप में दिये जाने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version