रेलवे होटल टेंडर घोटाला : लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 14 के खिलाफ CBI ने 20 हजार पन्नों का जमा किया दस्तावेज

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आइआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपितों के खिलाफ 20,000 पृष्ठों का दस्तावेज जमा किया है. मालूम हो कि बहुचर्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 11:19 AM

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आइआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपितों के खिलाफ 20,000 पृष्ठों का दस्तावेज जमा किया है. मालूम हो कि बहुचर्चित रेलवे होटल टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.

क्या है मामला

रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने मई 2004 में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से संचालित रेलवे के पुरी और रांची के दो रेल रत्न होटलों का ठेका कोचर बंधु की कंपनी सुजाता होटल्स को दे दिया था. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली की गयी थी. इसके बदले में एक शेल कंपनी लारा प्राइवेट लिमिटेड, जिसका नाम पहले डिलाइट मार्केटिंग था, के जरिये राजधानी पटना में तीन एकड़ का भू-खंड लिया गया. बताया जाता है कि इस भू-खंड पर बड़ा मॉल बनाया जा रहा था. लारा कंपनी के निदेशक राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद हैं, जबकि डिलाइट कंपनी की निदेशक सरला गुप्ता हैं. बताया जाता है कि इस लेन-देन में राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही है. उन्होंने ही शेल कंपनी का गठन करा कर रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन कराया और इसे दूसरी कंपनी के जरिये लालू परिवार को ट्रांसफर करा दिया. सुजाता होटल्स को ठेका मिलने के बाद 2010-14 के बीच डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का मालिकाना हक प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता से राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर हो गया, तब तक लालू प्रसाद रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके थे.

कौन-कौन बनाये गये रेलवे होटल टेंडर घोटाला मामले में अभियुक्त

लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन रेल मंत्री

राबड़ी देवी, पत्नी लालू प्रसाद यादव

तेजस्वी प्रसाद यादव, पुत्र लालू प्रसाद यादव

लारा प्रोजेक्ट एलएलपी (पूर्व नाम मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्रालि)

विजय कोचर, निदेशक मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड

विनय कोचर, निदेशक मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड

प्रेमचंद गुप्ता, राजद सांसद

सरला गुप्ता (प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी)

पीके गोयल (तत्कालीन एमडी, आईआरसीटीसी)

राकेश सक्सेना, (तत्कालीन निदेशक (टी एंड एम), आइआरसीटीसी)

बीके अग्रवाल, (तत्कालीन जीजीएम (टूरिज्म सर्विस), आइआरसीटीसी)

आरके गोगीया, (तत्कालीन जेजीएस एंड सीएस, आइआरसीटीसी)

वीके अस्थाना, (तत्कालीन जीजीएम (ऑपरेशन), आइआरसीटीसी)

मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड के अन्य सभी निदेशक

एक ओर जहां 12 मई को उनके बड़े बेटे की शादी

Next Article

Exit mobile version