पटना : भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी के एक फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है. बिहारी बाबू ने ट्वीटर पर फैन्स के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि महोदय, निम्नलिखित पोस्ट कुछ संबंधित प्रशंसकों और अनुयायियों द्वारा साझा किया गया था, और मैंने सोचा कि मैं आपके साथ साझा करूंगा. उसके बाद शत्रु ने फैन्स के ट्वीट को रिट्वीट किया है.
Sir. The following post was shared by some concerned fans & followers, & I thought I would share with you..
"Sir, PM ने अपने से सीधी बात करने के लिये सांसदों पर 3 lacs शर्त रखी है। सोशल मीडिया ट्विटर पर जिनके 3 लाख फॉलोवर्स हैं, सिर्फ़ वही PM से सीधी बात कर सकते हैं।" 1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 9, 2018
फैन्स ने शत्रुघ्न सिन्हा को कोट करते हुए लिखा है कि सर, प्रधानमंत्री ने अपने से सीधी बात करने के लिए सांसदों पर सोशल मीडिया पर तीन लाख फॉलोवर्स होने की शर्त रखी है. प्रधानमंत्री के मुताबिक वहीं सांसद उनसे सीधी बात कर सकते हैं और प्रधानमंत्री भी सिर्फ उन्हीं से बात करने के लिये बाध्य हैं. इस पैमाने पर बिहार से भाजपा के 22 में से सिर्फ 3 सांसद यह योग्यता रखते हैं, जिनमें से आप हैं लेकिन आपसे PM बात नहीं करते.
…और PM भी सिर्फ़ उन्हीं से बात करने के लिये बाध्य हैं। इस पैमाने पर बिहार से भाजपा के 22 में से सिर्फ़ 3 सांसद ये योग्यता रखते हैं जिनमे से आप हैं लेकिन आपसे PM बात नहीं करते…3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स आपके सालों पहले से हैं जबकि आपको नज़रंदाज़ किया जाता है….2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 9, 2018
फैन्स ने आगे लिखा है कि तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर्स आपके सालों पहले से हैं जबकि आपको नजरअंदाज किया जाता है, जो सिर्फ आपको नजरअंदाज करना नहीं है, बल्कि आपके समर्थकों, वोटर्स और आपकी जनता की, जिनकी आप नुमाइंदगी करते हैं, उनकी अनदेखी है जो होती रही है. उसके बाद फैन्स ने उन तीन नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या भी ट्वीट कर शेयर की है. जिसमें नवादा सांसद गिरिराज सिंह हैं, जिनके सोशल मीडिया पर चाहने वालों की संख्या, 8,92,348 है. जबकि, राजीव प्रताप रूडी, जो सारण से सांसद हैं, उनके चाहने वालों की संख्या 5,88,456 है. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के, जो पटना साहिब से सांसद हैं, उनके फॉलोवर्स की संख्या 3,55,635 है.
…जो सिर्फ़ आपको नज़रंदाज़ करना नहीं है बल्कि आपके समर्थकों, वोटर्स और आपकी जनता की..जिनकी आप नुमाइंदगी करते हैं..उनकी अनदेखी है जो होती रही है…
डेटा सिलसिलेवार है:-
1.गिरिराज सिंह(नवादा)-8,92,348
2.राजीव प्र रूडी-(सारण)-5,88,456
3.शत्रुघ्न सिन्हा(प0साहिब)-3,55,635— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 9, 2018
गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं. हाल में उन्होंने यशवंत सिन्हा के साथ मिलकर पटना में आयोजित राष्ट्र मंच कार्यक्रम में भाग लिया था और उन्होंने पार्टी की आलोचना करते हुए लालू के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की थी. उसके बाद बिहार प्रदेश भाजपा नेताओं ने शत्रु को सलाह दी थी कि वह पार्टी छोड़कर यशवंत सिन्हा के साथ चले जाएं.
यह भी पढ़ें-
लालू के बेटे तेज की शादी के बहाने सियासत साधने की भी चल रही है तैयारी, जानें पूरी चर्चा