शादीशुदा प्रेमिका की ”ना” सुनते ही चलती कार में प्रेमी ने खुद को मार ली गोली, मृतक के पिता ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
पटना : प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर शादीशुदा प्रेमिका के सामने ही चलती कार में युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. वहीं, गोली लगने के बाद कार चला रहा युवक गाड़ी पर अपना संतुलन खो बैठा, जिससे कार पलट गयी. इस हादसे में युवक की शादीशुदा प्रेमिका भी घायल हो गयी. घटना फुलवारीशरीफ […]
पटना : प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर शादीशुदा प्रेमिका के सामने ही चलती कार में युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. वहीं, गोली लगने के बाद कार चला रहा युवक गाड़ी पर अपना संतुलन खो बैठा, जिससे कार पलट गयी. इस हादसे में युवक की शादीशुदा प्रेमिका भी घायल हो गयी. घटना फुलवारीशरीफ से नौबतपुर जा रही एनएच – 98 पर बुधवार को दोपहर में घटी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शादीशुदा प्रेमिका ने खून से लथपथ अपने प्रेमी को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
युवती द्वारा पुलिस को दिये बयान के मुताबिक, फुलवारीशरीफ के कुरकुरी निवासी कमलेश राय के बेटे सुजीत कुमार के साथ उसका काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसकी शादी पिछले माह ही किसी और से हो गयी. सुजीत से मेरी दोस्ती पहले से थी. लेकिन, शादी हो जाने के बाद मैंने सुजीत से बातचीत बंद कर दी थी. इसके बाद से प्रेमी सुजीत उस पर शादी तोड़ने और साथ रहने का दबाव लगातार बना रहा था. बुधवार को उसके प्रेमी ने उसे कॉल कर पांच मिनट के लिए बुलाया. वह फुलवारीशरीफ स्थित अपने एक दोस्त के घर अपनी स्कूटी खड़ी कर अपने प्रेमी सुजीत से मिलने पहुंची.
सुजीत ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को अपनी सफेद रंग की फोर्ड फियेगो कार में बैठने को कहा. युवती ने जब शादी हो जाने की बात कही, तो उसने कहा कि उसे पांच मिनट बात करनी है. इसके बाद युवक ने पिस्टल निकाली और प्रेमिका से कहा कि उसे उसके साथ ही रहना होगा और अभी वह जहां ले जाना चाहेगा, उसे चलना होगा. कार में बैठने के बाद सुजीत कार को नौबतपुर की ओर ले जाने लगा. रास्ते में बात करने के दौरान युवक बार-बार उस पर शादी तोड़ कर साथ रहने का दबाव बनाने लगा. युवती द्वारा लगातार मना किये जाने के बाद नौबतपुर के चिरौरा के नजदीक बांदीपुर के पास उसके प्रेमी ने पिस्टल निकाल कर अपनी दायीं कनपटी में गोली मार ली. गोली लगने के बाद गाड़ी चला रहे सुजीत का कार पर अपना संतुलन खो बैठा और चलती कार गड्ढे में पलट गयी. गाड़ी पलटने से युवती भी घायल हो गयी. कार को पलटा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की मदद से युवती ने अपने प्रेमी को कार से बाहर निकाला और खून से लथपथ सुजीत को एक ऑटो पर लेकर राजा बाजार के एक हॉस्पिटल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने युवती के प्रेमी को मृत घोषित कर दिया. युवती के मुताबिक, सुजीत पहले भी जहर खाने की कोशिश कर चुका है.
सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची नौबतपुर थाने की पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर सुजीत कुमार के परिजनों में कोहराम मच गया. सुजीत के रोते-बिलखते हॉस्पिटल पहुंचे. यहां सुजीत के पिता कमलेश राय ने बताया कि एक लड़की से उनके बेटे का पहले से प्रेम प्रसंग चलने की बात सुन रहा हूं. साथ ही उन्होंने प्रेमिका पर ही अपने बेटे सुजीत की गोली मरवा कर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अभी पढ़ाई करता था. उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे का लड़की से कितने दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मालूम हो कि कमलेश राय का फुलवारीशरीफ के कुरकुरी में गेहूं और तेल पिराने की मिल है. इधर, हादसे में घायल सुजीत की शादीशुदा प्रेमिका का फिलहाल राजा बाजार के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बहरहाल, पुलिस ने युवक सुजीत के शव को आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.