पटना : 70 हजार से ज्यादा छात्रों ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
पटना : करीब 70 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा को छाेड़ दिया है. इन छात्रों ने जेईई मेन को क्वालीफाई किया था. इन छात्रों ने आयोजित होने वाले जेईई एडवांस के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है. यह जानकारी आईआइटी कानपुर द्वारा दी गयी है. ज्ञात हो कि आईआईटी के […]
पटना : करीब 70 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा को छाेड़ दिया है. इन छात्रों ने जेईई मेन को क्वालीफाई किया था. इन छात्रों ने आयोजित होने वाले जेईई एडवांस के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है. यह जानकारी आईआइटी कानपुर द्वारा दी गयी है. ज्ञात हो कि आईआईटी के लिए जेईई मेन के साथ ही जेईई एडवांस को भी क्लियर करना जरूरी होता है. एडवांस के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्रों को आठ मई तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना था.
इस बार 2 लाख 31 हजार 24 छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन को क्वालिफाई किया था. जिसमें से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 60 हजार 716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है यानी कुल 70308 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया है.
बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा इस बार 20 मई को होनी है और आईआईटी कानपुर इस बार एडवांस की परीक्षा का आयोजन कर रहा है.