पटना : पीजी मेडिकल काउंसिल रद्द करने की मांग

पटना : मेडिकल स्टूडेंट्स ने बुधवार को पीजी काउंसेलिंग रद्द करने करने की मांग को लेकर मार्च किया. मार्च पीएमसीएच से निकल कर जेपी गोलंबर तक पहुंचा. वहां पर पहुंचने के बाद वहां मुख्यमंत्री से पांच प्रतिनिधिमंडल मिलने की मांग पर डेट रहे. इसके बाद वहां पर सभा का आयोजन हुआ. सभी लोगों ने पीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:28 AM
पटना : मेडिकल स्टूडेंट्स ने बुधवार को पीजी काउंसेलिंग रद्द करने करने की मांग को लेकर मार्च किया. मार्च पीएमसीएच से निकल कर जेपी गोलंबर तक पहुंचा. वहां पर पहुंचने के बाद वहां मुख्यमंत्री से पांच प्रतिनिधिमंडल मिलने की मांग पर डेट रहे.
इसके बाद वहां पर सभा का आयोजन हुआ. सभी लोगों ने पीजी फर्स्ट काउंसिल रद्द करने की मांग की. वहां पर स्टूडेंट्स मेडिकल में उच्च न्यायालय एमजेसी 3680/2016 और उच्चतम न्यायालय एसएलपी नंबर 7756/ 2017 आरक्षण संबंधि आदेश लागू करवाने की मांग को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में आइसा भी शामिल हुए.
मेडिकल, इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं अन्य व्यवसायिक कोर्स में आरक्षण नियम की अनदेखा का आइसा ने विरोध किया. पीजी में अधिकारियों द्वारा मनमानी एवं सरकार की चुप्पी के विरोध में बीसी, ईबीसी, एसटी, एससी वर्ग के सभी छात्र सरकार के आरक्षण विरोधी रवैये के खिलाफ आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version