पीयू के छात्र ही नहीं भर पा रहे फॉर्म

अनुराग प्रधान एडमिशन फॉर्म नहीं भर पा रहे ग्रेजुएशन के स्टूडेंट पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने पीजी में एडमिशन लेनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. 2018 में ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा देनेवाले छात्र पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. जबकि, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:29 AM
अनुराग प्रधान
एडमिशन फॉर्म नहीं भर पा रहे ग्रेजुएशन के स्टूडेंट
पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने पीजी में एडमिशन लेनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. 2018 में ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा देनेवाले छात्र पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. जबकि, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 मई है. वैसे छात्रों ने कहा कि पीजी में नामांकन के लिए पीयू ने अब तक कोई नोटिस भी जारी नहीं किया है. लेकिन, ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं.
इसमें वैसे छात्र पीजी में एडमिशन के लिए फॉर्म भर पा रहे हैं, जो 2017 में ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. वहीं इसी साल ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा दे चुके एपियरिंग छात्रों का फॉर्म नहीं भरा जा रहा है. पीजी में एडमिशन फॉर्म भरनेवाले स्टूडेंट्स लगातार पीयू का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.
यूनिवर्सिटी नहीं दे रहा स्पष्ट जानकारी : अमर कहते हैं कि मैंने इसी सत्र में बीकॉम फाइनल इयर का परीक्षा दी है. लेकिन, पीजी में जब एडमिशन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की, तो फॉर्म सबमिट ही नहीं हो रहा है. इस संबंध में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि रिजल्ट नहीं आने के कारण यह हो रहा है. पहले ही गड़बड़ी हो गयी है.
एपियरिंग स्टूडेंट्स का ऑप्शन नहीं आ पा रहा है. इस संबंध में परीक्षा विभाग से बात हुई है. उन्होंने जल्द रिजल्ट जारी करने की बात कही है. स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए प्रो एनके झा ने कहा कि पीजी में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जायेगी. क्योंकि, लगभग पीजी में इस बार भी एडमिशन प्रक्रिया मार्क्स के आधार पर ही होगा.
इस कारण पीयू ही सभी विभाग को यहां से लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद विभाग अपना-अपना कटऑफ जारी करेगा. फाइनल इयर का रिजल्ट होने का इंतजार पीयू करेगा. इसके बाद इन सभी स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा.
मार्क्स के आधार पर होना है एडमिशन : पीयू में इस बार भी एडमिशन मार्क्स के आधार पर ही होगा. इस कारण ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में फाइनल इयर का मार्क्स मांगा जा रहा है. पीयू के स्टूडेंट्स पीजी में एडमिशन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं.
परीक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर जारी करते समय कहा कि रिजल्ट दे देंगे. एपियरिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया. वैसे 2017 में ग्रेजुएशन परीक्षा उत्तीर्ण स्टूडेंट्स पीजी में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
केस 1 : रोहित कुमार ने पीयू से ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा 2018 में ही दिया. लेकिन, वह पीजी में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म नहीं भर पा रहा है. साइबर कैफे का चक्कर लगाने के बाद जब यूनिवर्सिटी आये, तो वहां भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती.
केस 2 : अनुप्रिया बीकॉम फाइनल इयर की परीक्षा इसी साल दी है. लेकिन, रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण वह पीजी का फॉर्म नहीं भर पा रही है. फॉर्म भरने के समय ग्रेजुएशन फाइनल इयर का मार्क्स मांग रहा है. फॉर्म सबमिट नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version