बिहार : कांग्रेस अध्यक्ष की महत्वाकांक्षा भ्रूण हत्या के एलान जैसी : सुशील मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष की महत्वाकांक्षा भ्रूण हत्या के एलान जैसी : सुशील मोदी पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की महत्वाकांक्षा पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की भ्रूण हत्या का एलान है. उनका यह आधिकारिक बयान है कि यदि गलती से भी लोगों ने कांग्रेस को लोकसभा में थोड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:55 AM
कांग्रेस अध्यक्ष की महत्वाकांक्षा भ्रूण हत्या के एलान जैसी : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की महत्वाकांक्षा पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की भ्रूण हत्या का एलान है.
उनका यह आधिकारिक बयान है कि यदि गलती से भी लोगों ने कांग्रेस को लोकसभा में थोड़ी ताकत दी तो संसदीय दल में राहुल गांधी के अलावा किसी अन्य को नेता पद का उम्मीदवार नहीं बनने दिया जायेगा. जिस मल्लिकार्जुन खड़गे को दलित होने की वजह से नेता प्रतिपक्ष न बनाने के निराधार आरोप वे लगा रहे हैं, उनको राहुल प्रधानमंत्री बनने से क्यों रोकना चाहते हैं.
मोदी ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार दलित समुदाय के हर अभ्यर्थी के यीपीएससी पास करने पर 1 लाख और बीपीएससी पास करने पर 50 हजार रुपये देने की प्रोत्साहन योजना लागू कर रही है. कांग्रेस के 60 साल और राजद के 15 साल में दलितों के अफसर बनने में मदद करने की कोई चिंता कभी नहीं की गयी. इनकी मदद पर सालाना 10 करोड़ खर्च कर राज्य सरकार दलितों की सफलता दर में वृद्धि लाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version