विवि कर्मियों के वेतन-पेंशन के लिए ~1155.5 करोड़ जारी
शिक्षा विभाग ने सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में कार्यरत और अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के जुलाई,अगस्त और सितंबर माह के लंबित वेतन/मानदेय और पेंशन के भुगतान के लिए कुल 1155.50 करोड़ रुपये सोमवार को जारी कर दिये.
संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में कार्यरत और अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के जुलाई,अगस्त और सितंबर माह के लंबित वेतन/मानदेय और पेंशन के भुगतान के लिए कुल 1155.50 करोड़ रुपये सोमवार को जारी कर दिये. इसमें से विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन एवं अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए 557.30 करोड़ और सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की पेंशन के भुगतान के लिए 598.20 करोड़ की राशि दी गयी है. यह राशि विश्वविद्यालयों के पीएल खाते में दी जायेगी. इस आशय का पत्र उच्च शिक्षा निदेशक ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को जारी किया है. पटना विश्वविद्यालय को 44.15 करोड़ रुपये मिले शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए जारी 557.30 करोड़ में से 416.62 करोड़ की राशि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और 140.68 करोड़ अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए दिये गये हैं. वेतनादि के भुगतान के लिए पटना विश्वविद्यालय को 44.15 करोड़, एमयू को 43.44 करोड़, बीआरए बिहार विवि को 73.99 करोड़, जेपी विवि को 26.67, वीकेएस विवि को 73.18, बीएनएमयू विवि को 35.69 करोड़, टीएमबीयू को 37.70, एलएनएमयू को 90.07 , केएसडीएस को 23.43 , एमएमएच अरबी-फारसी विवि को 2.50,पीपीयू को 63.20 , पूर्णिया विवि को 18.15 करोड़ और मुंगेर विवि को 25.14 करोड़ की राशि दी गयी है. अवकाशप्राप्त कर्मचारियों के सेवांत लाभ के भुगतान के लिए मिले 598.20 करोड़ में से पटना विवि को 34.53 करोड़, एमयू को 110.91 करोड़, बीआरए बिहार विवि को 82.87 करोड़, जेपी विवि को 34.24, वीकेएसयू को 43.72, बीएनएमयू को 35.37 करोड़, टीएमबीयू को 59.85, एलएनएमयू को 80.75 करोड़ की राशि दी गयी है. पोर्टल पर जिनका डाटा नहीं, उन्हें नहीं मिलेगा वेतन शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों को वेतन का भुगतान पेरोल मैनेजमेंट पोर्टल से जनरेट वेतन पुर्जा से होगा. यह पुर्जा उन्हीं के जारी होंगे, जिनकी जानकारी विश्वविद्यालयों ने पोर्टल पर फीड की है. पोर्टल पर विश्वविद्यालयों ने 10227 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की जानकारी अपलोड की है. सूत्रों के अनुसार करीब डेढ़ से दो हजार कर्मचारियों के आंकड़े अभी भी अपलोड नहीं हैं. उन्हें वेतन जारी नहीं होगा. इसके अलावा विश्वविद्यालयों द्वारा अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों का भुगतान तब तक नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Patna News : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर