Advertisement
बिहार : ड्यूटी में तैनात टीटीई बना रहा था महिला यात्री का वीडियो, जानें फिर क्या हुआ
खगौल : बुधवार को दानापुर स्टेशन पर सुबह में डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से दानापुर स्टेशन पर उतरी महिला यात्री का ड्यूटी में तैनात टीटीई मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा. इससे नाराज महिला यात्री ने स्टेशन पर काफी हंगामा किया. महिला ने टीटीई के व्यवहार से नाराज हो प्लेटफॉर्म संख्या एक के टीटीई रूम के […]
खगौल : बुधवार को दानापुर स्टेशन पर सुबह में डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से दानापुर स्टेशन पर उतरी महिला यात्री का ड्यूटी में तैनात टीटीई मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा. इससे नाराज महिला यात्री ने स्टेशन पर काफी हंगामा किया.
महिला ने टीटीई के व्यवहार से नाराज हो प्लेटफॉर्म संख्या एक के टीटीई रूम के सामने शोर-शराबा करते वीडियो बनाने के विरोध में हंगामा किया. इससे वहां काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से महिला यात्री सोनाली सिन्हा दानापुर स्टेशन पर उतरी, तो ड्यूटी में तैनात टीटीई कुंदन कुमार ने उसे टिकट की जांच कराने के लिए बोला. इस पर वह भड़क गयी. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी
इसी बीच टीटीई ने पॉकेट से मोबाइल निकाल कर महिला का वीडियो बनाने लगा. महिला ने टीटीई को वीडियो बनाने से मना किया. इसके बावजूद टीटीई वीडियो बनाते हुए महिला से टिकट जांच करने की मांग करने लगा. टीटीई ने महिला यात्री से कहा कि मेरा काम है टिकट जांच करना. महिला यात्री ने कहा कि आप टिकट बनाओ मेरा वीडियो बनाने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि मना करने के बावजूद टीटीई मेरा वीडियो बना रहा था. दिल्ली से ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के पास मुगलसराय तक का टिकट था. मुगलसराय से दानापुर आने पर टीटीई ने महिला यात्री पर कुल चार हजार रुपये जुर्माना किया.अन्य यात्रियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement