सीबीएसई 10वीं व 12वीं का रिजल्ट माह अंत तक, 14 तक आईसीएसई व आईएससी का आयेगा रिजल्ट
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस महीने के अंत तक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 28 मई तक किये जाने की संभावना है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा 30 मई तक की जा सकती है. बोर्ड की ओर से […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस महीने के अंत तक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 28 मई तक किये जाने की संभावना है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा 30 मई तक की जा सकती है. बोर्ड की ओर से अभी इसकी आधिकारिक तिथियों की घोषणा नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि 10वीं की परीक्षा का आयोजन पांच मार्च से चार अप्रैल तककिया गया था.
जबकि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से आरंभ होकर 13 अप्रैल तक चली थी. अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण इस विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की जायेगी.
14 तक आईसीएसई व आईएससी का रिजल्ट
पटना : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से इस वर्ष आयोजित आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 14 मई तक किये जाने की संभावना है. हालांकि काउंसिल ने पिछले वर्ष 29 मई को रिजल्ट की घोषणा की थी. लेकिन इस बार जल्द रिजल्ट की
घोषणा किये जाने की संभावना है. इस वर्ष काउंसिल की ओर से आईसीएसई की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 28 मार्च तक किया गया था. जबकि आईएससी की परीक्षा 7 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी.