बिहार : जदयू ने शरद यादव की सीट पर जल्द चुनाव कराने की मांग की, जानें पूरा मामला

जदयू ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन ब्यूरो नयी दिल्ली : जदयू ने चुनाव आयोग से शरद यादव की सदस्यता समाप्त करने होने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर चुनाव कराने की मांग की है. बुधवार को पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 6:43 AM
जदयू ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो
नयी दिल्ली : जदयू ने चुनाव आयोग से शरद यादव की सदस्यता समाप्त करने होने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर चुनाव कराने की मांग की है. बुधवार को पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में मांग की गयी है कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत शरद यादव की सदस्यता समाप्त कर दी है और इसकी सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी है.
नियमों के तहत खाली हुई सीट पर छह महीने के अंदर चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए और शरद यादव के मामले में यह समयसीमा चार जून को समाप्त हो रही है. ज्ञापन में कहा गया है कि नियमों को देखते हुए आयोग को तत्काल चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करनी चाहिए.
ऐसा नहीं होने के कारण राज्यसभा में बिहार का एक प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी शरद यादव की सदस्यता समाप्त करने के सभापति के फैसले पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है. ऐसे में शरद यादव की खाली हुई सीट पर चुनाव कराया जाना चाहिए. सदस्यता गंवा चुके अली अनवर की खाली हुई सीट पर आयोग चुनाव करवा चुका है, ऐसे में शरद यादव मामले में भी आयोग को चुनावी प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, वरिष्ठ नेता केसी त्यागी और संजय झा शामिल थे.
क्या है मामला
शरद यादव जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन को तोड़कर भाजपा की अगुआई वाले एनडीए का हिस्सा बनने के फैसले का विरोध कर रहे थे. इसको लेकर जदयू के अावेदन पर राज्यसभा के सभापति ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version