प्रधानमंत्री मोदी का नेपाल दौरा आज से, सुरक्षा सख्त, जनकपुर धाम में बनाये गये तोरण द्वार
नयी दिल्ली/मधुबनी : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी दो दिवसीय नेपाल यात्रा ‘पड़ोस पहले’ की नीति के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने हिमालयी देश के नये युग में प्रवेश करने की बात करते हुए कहा कि भारत उसका पक्का साथी बना रहेगा. मोदी शुक्रवार को नेपाल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री […]
नयी दिल्ली/मधुबनी : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी दो दिवसीय नेपाल यात्रा ‘पड़ोस पहले’ की नीति के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने हिमालयी देश के नये युग में प्रवेश करने की बात करते हुए कहा कि भारत उसका पक्का साथी बना रहेगा. मोदी शुक्रवार को नेपाल पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी हिमालयी देश की तीसरी यात्रा होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह नेपाल के साथ हमारे वर्षों पुराने, करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंधों को भारत और खासतौर पर मेरी तरफ से दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है.’ दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर नेपाल के जनकपुर धाम में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गयी है.
एयरपोर्ट से जानकी मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर नेपाली पुलिस व सुरक्षा के जवान तैनात कर दिये गये हैं. इस मार्ग से आने जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है.
जानकी मंदिर को सुरक्षा बलों ने लिया कब्जे में : जनकपुर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बारहबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन को लेकर मंच भी तैयार हो गया है.
एयरपोर्ट से जनकपुर धाम तक स्वागत के लिए जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाये गये हैं. बम निरोधक यंत्र के साथ सुरक्षा जवान बारहबीघा मैदान, चारों ओर की दीवारों व जानकी मंदिर के गर्भ गृह सहित पूरे क्षेत्र की लगातार जांच कर रहे हैं.
इधर, सुरक्षा को देखते हुए जवानों ने जानकी मंदिर को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है. गुरुवार को दिन के बारह बजे के बाद आम लोगों की पूजा पर रोक लगा दी गयी है. मंदिर में पीएम मोदी के शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने तक आम लोगों के पूजा करने पर मनाही होगी.
चार भाषाओं में अभिनंदन
बरबीघा मैदान में पीएम मोदी का अभिनंदन भाषण मैथिली सहित चार भाषाअों में होगा. इसमें मैथिली, नेपाली, हिंदी और अंग्रेजी भाषा को लिया गया है. जनकपुर के उपमहानगरपालिका के प्रमुख लाल किशोर सिंह ने बताया है कि मोदी का आगमन ऐतिहासिक है.