बिहार : दरभंगा-जालंधर के बीच 15 मई से चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेस

पटना : पूर्व मध्य रेल के दरभंगा स्टेशन से 15 मई को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखा कर अंत्योदय एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. यह अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा-जालंधर सिटी के बीच चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस में सभी कोच अनारक्षित है और अत्याधुनिक सुविधाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 7:13 AM
पटना : पूर्व मध्य रेल के दरभंगा स्टेशन से 15 मई को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखा कर अंत्योदय एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. यह अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा-जालंधर सिटी के बीच चलेगी.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस में सभी कोच अनारक्षित है और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके. 15 मई को ट्रेन संख्या 02251 दरभंगा-जा लंधर सिटी अंत्योदय दरभंगा से दिन के 3:00 बजे खुलेगी और 16 मई को ट्रेन संख्या 02252 जालंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय जालंधर सिटी से शाम 7:10 बजे खुलेगी.
अंत्योदय के उद्घाटन के बाद ट्रेन संख्या 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दिन के 3:25 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस जालंधर सिटी से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version