12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सोनपुर से अगवा हुआ नौवीं का छात्र सन्नी सीतामढ़ी से 36 घंटे में हुआ बरामद

सारण और पटना पुलिस के संयुक्त प्रयास से हुई बरामदगी, मांगी गयी थी 60 लाख की फिरौती पटना : सोनपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी से 300 मीटर दूर बस स्टाफ पर स्कूली बस से उतर कर घर जा रहे 9वीं के छात्र सन्नी कुमार के अपहरण के 36 घंटे बाद उसे सही सलामत बरामद […]

सारण और पटना पुलिस के संयुक्त प्रयास से हुई बरामदगी, मांगी गयी थी 60 लाख की फिरौती
पटना : सोनपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी से 300 मीटर दूर बस स्टाफ पर स्कूली बस से उतर कर घर जा रहे 9वीं के छात्र सन्नी कुमार के अपहरण के 36 घंटे बाद उसे सही सलामत बरामद कर लिया गया है. अपराधियों ने मंगलवार को दिन में 1.40 बजे चार पहिया गाड़ी से पिस्टल के दम पर उसका अपहरण किया था. उसे मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी लेकर चले गये थे.
वहां पर समीर नाम के युवक की मदद से कारगिल चौक के पास मौजूद फातिमा लॉज में छात्र को बंधक बनाकर रखा गया था. इसके बाद अपराधी पटना के बहादुरपुर में पंचवटी कॉलोनी में गुप्ता लॉज में आ गये थे. यहां से छात्र के पिता लल्लन कुमार को फोन करके 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रुपया नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी.
पटना पुलिस ने इस अपहरण कांड को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. छठवें अपराधी रंजन कुमार निवासी वैशाली की तलाश जारी है. मामले के किंगपिन रोशन को भी गिरफ्तार किया गया है. रोशन ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.
रोशन का सन्नी के गांव में ननिहाल है. वह दारोगा बनना चाहता था, लेकिन नहीं बन पाया. रोशन ने बताया कि एक महीने पहले वैशाली जिले के लालगंज के एक मैदान में गांजा पीने के दौरान सन्नी की किडनैपिंग की साजिश रची गयी थी. रंजन नाम के हार्डकोर क्रिमिनल ने इस मामले में रोशन का भरपूर साथ दिया था. महीने भर की रेकी के बाद सन्नी को किडनैप किया गया था. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार अपहरण के दौरान कार में रौशन, रंजन, गौतम और कौशल थे.
ऐसे पहुंची पुलिस
फिरौती मांगने के लिए अपराधियों ने जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया, उसका सिमकार्ड मोकामा से खरीदा गया था. एसएसपी के निर्देश पर मोकामा के थानेदार मो. कैसर आलम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को पकड़ा.
पूछताछ में इससे मिली निशानदेही पर पटना के बहादुरपुर में गुप्ता लॉज की जानकारी हुई. जहां पर बहादुरपुर के थानेदार कृष्णकांत गुप्ता ने छापेमारी की. गुप्ता लॉज से किडनैपिंग के मास्टर माइंड रोशन और कौशल को पकड़ा. इनके पास से सन्नी का स्कूल बैग, कपड़ा, पिस्टल और दो गोली बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें