बिहार : ये हैं पटना के 100 नॉटआउट बुजुर्ग, युवाओं को दे रहे मात
पटना : कहते हैं जीवन का आनंद लेना है तो बस दिल जवान होना चाहिए. उम्र के चाहे जिस पड़ाव पर हों, अगर जिंदादिल रहेंगे तो उम्र हावी नहीं होगी. हाल ही में आयी फिल्म 102 नॉटआउट में भी ऐसे ही जिंदादिल किरदारों को दिखाया गया है, खासकर अभिताभ बच्चन जो बढ़ती उम्र में भी […]
पटना : कहते हैं जीवन का आनंद लेना है तो बस दिल जवान होना चाहिए. उम्र के चाहे जिस पड़ाव पर हों, अगर जिंदादिल रहेंगे तो उम्र हावी नहीं होगी. हाल ही में आयी फिल्म 102 नॉटआउट में भी ऐसे ही जिंदादिल किरदारों को दिखाया गया है, खासकर अभिताभ बच्चन जो बढ़ती उम्र में भी जीवन के हर लम्हे को इंज्वॉय कर रहे हैं. यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है. पटना में भी ऐसे कई लोग हैं, जो सौ या उससे ज्यादा उम्र के हैं और जीवन के मजे ले रहे हैं.
उम्र को मात देते 105 साल के करीमन मियां
पालीगंज के करीमन मियां 105 साल के हैं. इस उम्र में भी वह युवकों जैसे फुर्तीले हैं. आज भी हर रोज सुबह-शाम खेत में काम करते हैं. अपना सारा काम खुद ही करते हैं.
कहते हैं, 20 साल पहले बीवी की मौत हो गयी. तब कुछ दिन तक तो दुखी रहा. लेकिन जीवन बार-बार नहीं मिलता, बस यही सोच कर जीवन के हर क्षण का आनंद लेने लगा. मरने के बाद क्या होगा कौन जानता है? जब तक जिंदा है, खुल कर जीने की तमन्ना है.
अपना सारा काम खुद करती हैं रामसखी
पटना सिटी के फौजदारी कुआं निवासी रामसखी देवी उम्र के सौ वसंत देखने के बाद भी ऊर्जावान हैं. उनके नाती वरुण कुमार शाही कहते हैं, नानी का शेड्यूल हर सुबह पूजा के साथ शुरू होता है. हर मौसम में वह गंगा नदी में स्नान जरूर करती हैं. खाने-पीने का खुद ख्याल रखती हैं. उन्हें शाकाहार से विशेष प्रेम है. अपना सारा काम खुद करती हैं. यह देखकर हम जैसों को प्रेरणा मिलती है.
आज भी अखबार पढ़ना नहीं भूलती हैं राजेश्वरी
101वें साल में प्रवेश कर चुकी बोरिंग रोड की राजेश्वरी देवी की फुर्ती के आगे युवा भी फेल हैं. उनकी चुस्ती-फुर्ती के कायल आसपास के लोग भी हैं. इस उम्र में भी उन्हें अखबार पढ़ने का शौक है और वह विशेष रूप से सोने-चांदी के दाम पर नजर रखती हैं. उन्हें जानवरों से विशेष प्रेम है. हर वक्त एक कुत्ता और तोता को हमेशा अपने पास रखती हैं. घरवाले कहते हैं, दादी का इस उम्र में इतना सक्रिय रहने से सभी को सीख मिलती है.
गुड़-पानी से देवरती के दिन की होती है शुरुआत
अाशियाना नगर की 105 साल की देवरती मिश्रा आज भी पूरे नियम के साथ अपनी दिनचर्या को फॉलो करती हैं. उनके दिन की शुरुआत गुड़-पानी के साथ होती है. वह रोज एक गिलास मट्ठा जरूर पीती हैं. अपना रूटीन काम खुद करती हैं और छोटे बच्चों काे कहानियां सुनाती हैं.