Advertisement
बिहार नवरूणा हत्याकांड : पूर्व विधायक राजू सिंह से आज हो सकती है पूछताछ, अब तक 7 की हो चुकी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार से पांच घंटे पूछताछ पटना : सीबीआई की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित नवरूणा हत्याकांड मामले में मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार से गुरुवार को पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. समीर कुमार को पटना बुलाकर यहां सीबीआई कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे से […]
मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार से पांच घंटे पूछताछ
पटना : सीबीआई की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित नवरूणा हत्याकांड मामले में मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार से गुरुवार को पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की.
समीर कुमार को पटना बुलाकर यहां सीबीआई कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे से शाम करीब 4:30 बजे तक कई अहम पहलुओं पर सवाब किये गये. प्राप्त सूचना के अनुसार, इसी मामले में शुक्रवार को सीबीआई पूर्व विधायक राजू सिंह से भी घंटों पूछताछ हो सकती है. सीबीआई ने उसे हाजिर होने का नोटिस भेज दिया है.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि समीर कुमार से कौन-कौन से और कितने प्रश्न पूछे गये. लेकिन सूत्रों के अनुसार नवरूणा हत्याकांड की पूरी साजिश में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी ली गयी. उनके खिलाफ जो कुछ भी सबूत सीबीआई को मिले हैं, उनका क्रॉस वेरिफिकेशन कराया गया.
इस हत्याकांड में शामिल प्रमुख या रसूखदार लोगों के बारे में विस्तार से पूछा गया. किस स्तर पर कैसे-कैसे साजिश रची गयी और किन-किन लोगों ने इसे अंजाम तक पहुंचाने में क्या भूमिका निभायी, इन तमाम बातों पर भी जानकारी ली गयी है.
कौन-कौन से प्रश्न पर समीर कुमार ने क्या जवाब दिया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, अधिकर सवालों के उन्होंने गोल-मोल जवाब ही दिये. अब आगे की जांच में ही यह स्पष्ट होगा कि सीबीआई समीर को कितनी दोषी पाती है. अगर वे दोषी पाये जाते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
अब तक सात की हो चुकी गिरफ्तारी
सीबीआई ने नवरूणा हत्याकांड मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. इनमें सबसे पहले वार्ड संख्या- 23 के वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू की गिरफ्तारी हुई है. इसी वार्ड में नवरूणा का घर है, जिसे हड़पने के चक्कर में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था.
इसके बाद मुजफ्फरपुर जिला पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष और बड़ा बिल्डर शाह आलम शब्बु, एक अन्य बिल्डर ब्रजेश सिंह, मुजफ्फरपुर का ही एक दूसरा बड़ा बिल्डर और निजी हॉस्पिटल का मालिक बिक्रांत शुक्ला, मार्बल व्यवसायी विमल अग्रवाल, नवरूणा के घर से सटे होटल का मालिक अभय गुप्ता और उसी गली में पान विक्रेता राकेश कुमार की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
इसके अलावा सीबीआई के निशाने पर कई बड़े रसूखदार लोग भी हैं, जो भी जांच की जद में जल्द आ सकते हैं. इस मामले में एक अन्य पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement