12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 : 30 और 31 मई को मुंबई में होनेवाली नीलामी में बिहार के दो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

II अमोद सिंह II पटना : बिहार के दर्शकों और कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रो कबड्डी सीजन-6 खास होनेवाला है. 19 अक्तूबर से आयोजित सीजन-6 के लिए 30 और 31 मई को होनेवाली खिलाड़ियों की नीलामी में दो बिहार के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के परवेश […]

II अमोद सिंह II
पटना : बिहार के दर्शकों और कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रो कबड्डी सीजन-6 खास होनेवाला है. 19 अक्तूबर से आयोजित सीजन-6 के लिए 30 और 31 मई को होनेवाली खिलाड़ियों की नीलामी में दो बिहार के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के परवेश कुमार और खगड़िया से अरमान का चयन हुआ है.
परवेश सी कैटेगरी में : नीलामी के लिए बनी खिलाड़ियों की सूची में परवेश कुमार को घरेलू खिलाड़ियों की ‘सी’ कैटेगरी में बतौर रेडर रखा गया है. परवेश पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर में कार्यरत हैं. वह बिहार से नेशनल टीम में भी हिस्सा ले चुके हैं. इस वर्ष वह भारतीय सीनियर कबड्डी टीम के कैंप में भी शामिल थे.
अरमान बतौर एनवाईपी नीलामी में लेंगे हिस्सा : तीन जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेल चुके खगड़िया के अरमान को न्यू यंग प्लेयर (एनवाईपी) की सूची में रखा गया है. पटना में 17 व 18 मार्च को हुए फ्यूचर कबड्डी हीरोज प्रोग्राम में अरमान ने भाग लिया था.
इसमें बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अरमान का चयन 200 खिलाड़ियों की सूची में किया गया. जिनका कैंप मुंबई में चल रहा है. अरमान को अगर कोई भी टीम खरीदेगी, तो उसके साथ दो साल का करार होगा. पिछले वर्ष हुए कबड्डी टैलेंट हंट कार्यक्रम में बिहार से कोई भी खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच सका था.
बिहार के लिए खुशी की बात
बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि बिहार के अरमान और परवेश का नीलामी वाली सूची में शामिल किया जाना बिहार के लिए खुशी की बात है. ये दोनों अपने-अपने वर्ग में बिहार टीम से बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. उम्मीद है कि पटना पाइरेट्स की टीम इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदने में अपनी इच्छा जतायेगी.
बेहतर खिलाड़ियों पर नजर
पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन राणा ने कहा कि हमने कुछ खिलाड़ियों की सूची बनायी है, जिन पर नीलामी के दौरान बोली लगायी जायेगी. अब तक मेरी सूची में बिहार से कोई खिलाड़ी नहीं है. लेकिन वहां के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर है तो पटना टीम जरूर उन पर दांव खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें