बिहार : बड़े टर्न ओवर वाले व्यापारियों पर फोकस करें अधिकारी: सुशील मोदी

पटना : वाणिज्य कर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने लगातार दूसरे दिन वाणिज्य कर विभाग समीक्षा की. इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य 27 हजार करोड़ को प्राप्त करने के लिए खासतौर से मंथन किया गया. साथ ही टैक्स संग्रह को बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास करने के लिए विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 8:04 AM
पटना : वाणिज्य कर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने लगातार दूसरे दिन वाणिज्य कर विभाग समीक्षा की. इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य 27 हजार करोड़ को प्राप्त करने के लिए खासतौर से मंथन किया गया. साथ ही टैक्स संग्रह को बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास करने के लिए विशेष रणनीति तैयार कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने निर्देश दिया कि सूबे के बड़े टर्न ओवर वाले कारोबारियों पर खासतौर से फोकस करें. इन कारोबारियों के टर्न ओवर की समुचित तरीके से जांच करें और जहां कमी पायी जाये, वहां तुरंत कार्रवाई करें. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 500 करोड़ से अधिक टर्न वाले मात्र 36 व्यापारियों से कुल राजस्व का 46.41 प्रतिशत, 50 करोड़ से अधिक वाले 597 लोगों से 73 प्रतिशत और डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले 90 प्रतिशत व्यापारियों से महज नौ प्रतिशत ही टैक्स संग्रह हुआ है.
इस वजह से इस साल के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बड़े टर्न ओवर वाले कारोबारियों पर अधिकारी ज्यादा ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि जीएसटी के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को रिटर्न फाइल करने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए भी हर तरह से विभागीय अधिकारी मदद करें. आने वाले समय में कारोबारियों को तीन महीने के स्थान पर एक महीने में ही विवरणी दाखिल करने की सुविधा प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version