पटना : ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव थोड़े मुश्किल, थोड़े आसान
आईसीएआई द्वारा फाउंडेशन एग्जाम का हुआ आयोजन पटना : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा पहली बार गुरुवार को फाउंडेशन एग्जाम का आयोजन किया गया. इसके लिए पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स और टीपीएस कॉलेज में केंद्र बनाया गया था. इन केंद्रों पर करीब चार सौ छात्रों ने एग्जाम दिया. परीक्षा का […]
आईसीएआई द्वारा फाउंडेशन एग्जाम का हुआ आयोजन
पटना : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा पहली बार गुरुवार को फाउंडेशन एग्जाम का आयोजन किया गया. इसके लिए पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स और टीपीएस कॉलेज में केंद्र बनाया गया था. इन केंद्रों पर करीब चार सौ छात्रों ने एग्जाम दिया. परीक्षा का आयोजन दो बजे से पांच बजे तक के लिए किया गया. चार दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा का अायोजन अलग-अलग तरीखों पर किया जायेगा. अब अगला पेपर 12 मई, 14 मई और आखिरी पेपर 16 मई को होगा.
छात्रों ने कहा, मिले-जुले रहे प्रश्न
एग्जाम दे रहे छात्रों का कहना था कि नये पैटर्न के लागू होने के बाद प्रश्नों की वरीयता और प्रकार दोनों में ही काफी बदलाव आया है. परीक्षार्थी निशांत व अभय ने कहा कि प्रश्नों का लेवल बहुत उच्च स्तर का था. जिनको सुलझाने में थोड़ा सा वक्त लगा. परीक्षार्थी जया प्रिया ने कहा कि प्रश्न थोड़े ईजी और थोड़े लेंदी थे. टाइम मैनेजमेंट करने वालों को दिक्कत नहीं हुई.
लागू हुआ है नया पैटर्न : सीए राजेश खेतान ने बताया कि सीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा को अभी तक सीपीटी यानी कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के नाम से जाना जाता था. नया पैटर्न लागू होने के बाद इसका नाम सीए फाउंडेशन हो गया.
सीपीटी में एक पेपर ऑब्जेक्टिव होता था. अब दो पेपर ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव होंगे. सीए फाउंडेशन मई और नवंबर में होगा. उन्होंने बताया कि आईपीसीसी नाम अब इंटरमीडिएट हो गया है. पहले सात पेपर होते थे, अब आठ पेपर का आयोजन होगा. पुराने रजिस्टर्ड छात्रों के लिए आईपीसीसी मई 2019 तक चलेगा.