पटना : काठपुल के नीचे लूटपाट के दौरान आठ अपराधी थे शामिल

पटना : जीआरपी थाना क्षेत्र के लोहानीपुर काठपुल के पास लूटपाट करने के दौरान दो लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी और एक को घायल कर दिया गया था. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने में छह अपराधी शामिल थे. यह खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस ने लोहानीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 8:15 AM
पटना : जीआरपी थाना क्षेत्र के लोहानीपुर काठपुल के पास लूटपाट करने के दौरान दो लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी और एक को घायल कर दिया गया था. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने में छह अपराधी शामिल थे.
यह खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस ने लोहानीपुर काठपुल में आठ मई को अहले सुबह हुई घटना के मामले में सहोदर भाई व शातिर अपराधी प्रकाश यादव उर्फ बहादुर व सूरज यादव को शास्त्रीनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से मादक पदार्थ के साथ ही हथियार बरामद किया गया है.
ये दोनों फतुहा के जेठुली के रहने नरेश यादव के बेटे है और कैटरर का काम करते है. इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य चार अपराधी जेठुली निवासी मुन्ना यादव, जहानाबाद निवासी अमित,पटना सिटी निवासी राहुल कुमार व नीरज साव की पहचान कर ली गई है. जबकि दो अन्य अपराधियों के नाम व पता की जानकारी ली जा रही है. इधर, पटना पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ने के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया है.
कैटरर की आड़ में लूटपाट
घटना को अंजाम देने वाले तमाम युवक कैटरर का काम करते थे और शादी समारोह में शामिल होते थे. इसके लिए इन लोगों ने कई डेकोरेटर से संपर्क कर रखा था और उनके माध्यम से समारोह में काम करने जाते थे.
इसके बाद वहां से काम करने के बाद दो बजे रात में सभी एक साथ निकलते थे और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. आठ मई को भी ऐसा ही हुआ और वे लोग एक शादी समारोह से निकले और लोहानीपुर काठपुल इलाके में पहुंच गये. जहां इन लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया और इसी दौरान तीनों लोग मिल गये और लूटपाट के दौरान उन लोगों को चाकू मार दी. जिसमें रूदल यादव व सुजीत कुमार की मौत हो गयी थी और तीसरा रंभू यादव का फिलहाल इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version