क्लीन एयर एक्शन प्लान का प्रारूप वेबसाइट पर

पटना. पटना शहर में वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतू बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा ‘क्लीन एयर एक्शन प्लान’ का प्रारूप तैयार कर इसे पर्षद के वेबसाइट http://bspcb.bih.nic.in पर अपलोड किया गया है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने कहा है कि इस कार्ययोजना पर नागरिक अपना सुझाव पर्षद के ईमेल bspcb@yahoo.com पर प्रेषित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 8:16 AM
पटना. पटना शहर में वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतू बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा ‘क्लीन एयर एक्शन प्लान’ का प्रारूप तैयार कर इसे पर्षद के वेबसाइट http://bspcb.bih.nic.in पर अपलोड किया गया है.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने कहा है कि इस कार्ययोजना पर नागरिक अपना सुझाव पर्षद के ईमेल bspcb@yahoo.com पर प्रेषित कर सकते हैं. पर्षद के जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनसहयोग के बिना ‘क्लीन एयर एक्शन प्लान’ का उद्देश्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है. पटना शहर को प्रदूषणमुक्त बनाने में हर व्यक्ति का सहयोग मूल्यवान होगा.

Next Article

Exit mobile version