पटना : तेजप्रताप यादव की शादी को लेकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद तो उनके मामा ने दिया. लेकिन, शादी समारोह में उनके शामिल होने पर संशय बरकरार है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का उनकी ससुराल पक्ष से संबंध पिछले एक दशक से बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. धीरे-धीरे दोनों परिवारों के बीच बातचीत और आना-जाना भी बंद हो गया. बताया जाता है कि लालू प्रसाद ने खुद ही अपने साले प्रभुनाथ, साधु और सुभाष यादव के आने-जाने पर पाबंदी लगायी है. वहीं, भाइयों से नाराज राबड़ी देवी ने भी संबंध विच्छेद कर लिया. हालांकि, लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती संबंधों को एक सूत्र में पिरोने के लिए अपने भाई तेजप्रताप यादव की शादी का कार्ड लेकर अपने मामा के घर पहुंच कर निमंत्रण दिया. भांजे तेजप्रताप की शादी का निमंत्रण पाकर मामाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने उन्हें शादी की बधाई देने के साथ सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी दिया.
वहीं मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, तेजप्रताप यादव के मामा साधु यादव ने कहा है कि उन्हें उनके भांजे का निमंत्रण कार्ड मिला है. उन्हें बहुत खुशी है कि भांजे के सिर पर सेहरा सज रहा है. भांजे को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि शादी का कार्ड परिवारवालों को नहीं भेजा जाता. वे सिर्फ एक फोन पर सूचना पाकर चले आते हैं. शादी का कार्ड मिला तो जरूर है, लेकिन आमंत्रित नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामा का रस्म होता है कि वह शादी के मौके पर अपनी बहन को ईमली घोंटाने का रस्म निभाता है. मुझे नहीं मालूम कि तेज प्रताप की शादी में यह रस्म कौन निभायेगा.
देश के कई बड़े नेताओं को भेजा गया है तेजप्रताप यादव की शादी का न्योता
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है. तेज प्रताप यादव की शादी में लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं को न्योता भेजा गया है. इनके अलावा बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्रियों हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद के समधी मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अहमद पटेल, कामरेड सीताराम येचुरी, वृंदा करात, प्रकाश करात सहित पूरे देश के कई बड़े नेता मेहमानों की सूची में हैं. माना जा रहा है कि इनमें से अधिकांश नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए शादी में शरीक हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें …
ऐश्वर्या के हाथों में सजेगी मुजफ्फरपुर की लहठी, 10 दिनों में बाबा लहठी के कारीगरों ने तैयार की लहठी
ऐश्वर्या के हाथों पर सजी मेहंदी, संगीत ने बांधा समा, तेजप्रताप की सातों बहनें पहुंची पटना
शादी से पूर्व ऐश्वर्या के साथ यूं नजर आएं तेज प्रताप, राजद कुनबे में बढ़ी उम्मीदें!
लालू के बेटे तेज की शादी के बहाने सियासत साधने की भी चल रही है तैयारी, जानें पूरी चर्चा