पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी हो रही है. स्वाभाविक है कि इस शादी के जरिये बिहार के दो बड़े सियासी परिवारों का रिश्ता कायम हो रहा है. इसलिए इंतजाम भी काफी खास होगा. तेज प्रताप की शादी 12 मई को होने वाली है. शादी में बाकी इंतजाम से इतर, फूलों से की जाने वाली सजावट भी चर्चा का विषय है. सजावट के लिए विदेश (थाईलैंड) से फूल मंगाये गये हैं. इन फूलों की खासियत यह है कि इनकी ताजगी और सुगंध कई दिनों तक बरकरार रहती है.
जयमाल स्टेज की सजावट थाईलैंड से मंगाये गये फूलों से की जा रही है. वहीं, मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर विवाह स्थत तक के रास्ते को बिहार की प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है. इस शादी समारोह में 50,000 मेहमानों के आने की बात कही जा रही है. लालू के करीबी भोला यादव की मानें तो मेहमानों की सूची में कई हाई प्रोफाइल हस्तियां शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका वाड्रा सहित कई मंत्री, राजनेता, उद्योगपति सहित कई वीवीआईपी इस शाही समारोह में शरीक होंगे.
बुरी नजर से बचने के लिए फूलों के बीच लगाये गये नींबू-मिर्ची
तेजप्रताप की शादी की तैयारियां अंतिम चरण में है और सरकारी आवास 7 सर्कुलर रोड को फूलों से सजाया गया है. सजावट की सबसे खास बात है कि फूलों के साथ-साथ नींबू-मिर्च भी बीच-बीच में लगाये गये हैं. यह बात सभी लोग जानते हैं कि बुरी नजर से बचने-बचाने के लिए नींबू-मिर्च लगाया जाता है. कहा जाता है कि लालू महादेव के भक्त हैं और शिवजी के सपने में आने पर उन्होंने मांसाहारी भोजन तक छोड़ दिया था.
वेटनरी कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल के अंदर होगा विवाह समारोह
वेटेनरी कॉलेज के मैदान में बनने वाले विशाल पंडाल को हैंगर की शक्ल में बनाया जा रहा है. दोनों परिवार अपनी ओर से सारी व्यवस्था को नजदीक से देख रहे हैं और छोटी से छोटी बात पर ध्यान दिया जा रहा है. आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल इत्र और परफ्यूम की भी व्यवस्था होने की बात की जा रही है. जैसे ही मेहमान पंडाल में प्रवेश करेंगे, उनका स्वागत फूलों के साथ इत्र से भी किया जायेगा.
वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड के समारोह स्थल पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसमें डिजाइनर झूमर के अलावा प्रकार की रोशनी बिखेरने वाली लाइटों का इंतजाम किया गया है.
मेहमानों को परोसे जायेंगे 200 तरह के लजीज व्यंजन
वेटनरी ग्राउंड में करीब 20 हजार बरातियों को खिलाने के लिए कच्चे सामान पहुंच चुके हैं. 100 से अधिक हलवाइयों ने काम शुरू कर दिया है. पटना पहुंच चुके वधू पक्ष के लोग के लिए भी लजीज खाना बनाया जा रहा है. मुख्य हलवाई सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि भोज के लिए गुलाब जामुन, बूंदी मलाई, इमरती, कड़ाही पनीर, वेज कोफ्ता, परवल और आलू दम, कश्मीरी दाल, वेज बिरयानी, मीठा दही बड़ा, नान, मिस्सी रोटी, पंजाबी कुल्चा, पंजाबी छोला, दाल मखानी, पूरी, पुलाव और लिट्टी-चोखा बनाया जा रहा है.
साथ ही कुल मिलाकर 200 तरह के लजीज व्यंजन मेहमानों को परोसे जायेंगे. राजद नेता और प्रवक्ता शक्ति यादव ने मीडिया को बताया कि खाना पूरी तरह शाकाहारी होगा. लालू जी भगवान शंकर के अनन्य भक्त और उपासक हैं. उनका मानना है कि इस तरह के पवित्र अवसरों पर मांसाहारी व्यंजनों से बचा जाना चाहिए. भोजन बनाने के लिए कानपुर के अलावा हरियाणा से रसोईयों को बुलाया गया है.
ऐश्वर्या की कलाई में सजेगी मुजफ्फरपुर की लहठी
लालू की बहू और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की दुल्हन ऐश्वर्या की कलाई में मुजफ्फरपुर की लहठी सजेगी. शहर के इस्लामपुर स्थित बाबा लहठी भंडार से दुल्हन के लिए उपहार के तौर पर एक सेट लहठी भेजा गया है. यह लहठी आधुनिक डिजाइन में तैयार किया गया है, जिस पर दुल्हन का नाम और तस्वीर भी है. लहठी पर अर्कन नग जड़ा गया है. इसे तैयार करने में 10 दिनों का वक्त लगा है.
बाबा लहठी के संचालक मो. मिराज गौरी ने अपनी ओर से यह विशेष गिफ्ट पटना भिजवा दिया है. बताया जाता है कि ऐश्वर्या के लिए विशेष रूप से लहठी तैयार की गयी है. एक सेट में 34 पीस लहठी है. उन्होंने अपनी खास निगरानी में इसे तैयार करवाया है. मो. मिराज इसको लेकर काफी उत्साहित भी है. उन्होंने बताया कि राजद अध्यक्ष के बेटे की शादी में उनकी ओर से यही सबसे अच्छा उपहार लगा, क्योंकि मुजफ्फरपुर की लहठी की पहचान पूरे देश में है.
शादी समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे सुशील मोदी
लालू के बेटे तेजप्रताप की शादी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल नहीं हो पायेंगे. राजनीतिक मतभेदों को भूलकर लालू परिवार ने सुमो को शादी का निमंत्रण दिया था. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पिछले दिनों आयोजित सुमो के बेटे की शादी में लालू प्रसाद यादव शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी पोलैंड में आयोजित 10वें यूरोपियन इकोनॉमिक कांग्रेस में भाग लेने के लिए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सुशील मोदी ठीक शादी के ही दिन पोलैंड के लिए रवाना होंगे, यह उनकी एक सप्ताह की यात्रा होगी. सुशील मोदी के साथ पटना के चाणक्य विधि विवि के डीन प्रो एसपी सिंह भी इस कांग्रेस में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. राजद नेता शक्ति यादव ने मीडिया को बताया कि 20,000 से अधिक कार्ड वितरित किये गये हैं और इन कार्डों में नवविवाहित जोड़े के लिए उपहार नहीं लाने का कोई अनुरोध नहीं किया गया है.