बिहार : ऐश्वर्या संग आज सात फेरे लेंगे तेजप्रताप

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद- राबड़ी देवी के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शनिवार को शादी है. वे पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लेेंगे. शुक्रवार को लालू प्रसाद ने होने वाली बहू से फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 6:55 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद- राबड़ी देवी के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शनिवार को शादी है. वे पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लेेंगे.
शुक्रवार को लालू प्रसाद ने होने वाली बहू से फोन पर बात की और उसको परिवार के लिए बड़ा भाग्यशाली बताते हुए आशीर्वाद दिया. नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए देशभर की राजनीतिक-गैर राजनीति हस्तियां पहुंचेंगी. तेजप्रताप की बरात शाम सात बजे 10 सर्कुलर रोड से वेटरनरी ग्राउंड के लिए निकलेगी. दूल्हा तेजप्रताप यादव बग्घी में बैठकर वेटनरी ग्राउंड पहुंचेंगे.
शाही शादी के गवाह बनेंगे
यहां पर जयमाला और प्रीतीभोज होगा. जयमाला के बाद दूल्हा और दुल्हन चंद्रिका राय के आवास पांच सर्कुलर रोड पहुंचेंगे. यहां पर ही विवाह की बाकी रस्में निभायी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version