बिहार : नालंदा के बाद आज से गया में बाबा रामदेव का योग शिविर
बिहारशरीफ/गया : योग व ध्यान शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार को योग व प्राणायाम की जानकारी देने के पूर्व बाबा रामदेव ने भगवान महावीर व बुद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने 70 वर्ष की उम्र में नालंदा में ही निर्वाण प्राप्त किया था. उन्होंने सारी दुनिया में योग को प्रतिष्ठापित किया […]
बिहारशरीफ/गया : योग व ध्यान शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार को योग व प्राणायाम की जानकारी देने के पूर्व बाबा रामदेव ने भगवान महावीर व बुद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने 70 वर्ष की उम्र में नालंदा में ही निर्वाण प्राप्त किया था. उन्होंने सारी दुनिया में योग को प्रतिष्ठापित किया था. उनके काम को अब मैं आगे बढ़ा रहा हूं. इधर, योग गुरु रामदेव शुक्रवार की शाम गया पहुंच गये. शनिवार से गांधी मैदान में योग चिकित्सा सह विज्ञान शिविर का आयोजन होगा. 14 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हर रोज सुबह पांच बजे से 7.30 बजे तक स्वामी रामदेव लोगों को योग की शिक्षा देंगे.
स्वामी रामदेव शनिवार की शाम बोधगया भी जायेंगे, साथ ही गया में रविवार की शाम गांधी मैदान में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस योग शिविर में हजारों लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.