बिहार : विशेष दर्जे की मांग जदयू का चुनावी स्टंट : अर्जुन राय

पटना : पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग जदयू का चुनावी स्टंट है. जदयू अाखिर किससे यह दर्जा मांग रही है, जबकि जिन्हें दर्जा देना है, उनके साथ सरकार चला रहे हैं. आद्री के माध्यम से सर्वदलीय बैठक करा कर विशेष राज्य के दर्जे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 7:43 AM
पटना : पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग जदयू का चुनावी स्टंट है. जदयू अाखिर किससे यह दर्जा मांग रही है, जबकि जिन्हें दर्जा देना है, उनके साथ सरकार चला रहे हैं. आद्री के माध्यम से सर्वदलीय बैठक करा कर विशेष राज्य के दर्जे का राग अलापना भी बिहार के साथ धोखा है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राय ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में भी बिहार के 11 करोड़ लोगों की नजरअंदाजी हो रही है. जदयू के 12 साल सत्ता में रहने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय, साक्षरता दर व प्रति व्यक्ति बिजली खपत के राष्ट्रीय औसत में बिहार पीछे है. पांच साल में नया बिहार और दस साल में विकसित बिहार का नारा देने वाली सरकार का सच भी जनता जान चुकी है.

Next Article

Exit mobile version