पटना : राबड़ी को विप में विपक्ष का नेता बनाने के लिए उपसभापति को भेजा पत्र
पटना : विधान परिषद में राबड़ी देवी को विपक्ष के नेता का दर्जा देने के लिए राजद ने उपसभापति को पत्र भेजा है. उपसभापति ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. छह महीने से अधिक समय से यह पद खाली है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने परिषद के उपसभापति को पत्र भेजकर विपक्ष के नेता […]
पटना : विधान परिषद में राबड़ी देवी को विपक्ष के नेता का दर्जा देने के लिए राजद ने उपसभापति को पत्र भेजा है. उपसभापति ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. छह महीने से अधिक समय से यह पद खाली है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने परिषद के उपसभापति को पत्र भेजकर विपक्ष के नेता पद पर दावा ठोका है.
पत्र में राबड़ी देवी को विपक्ष के नेता पद पर मान्यता देेने का अनुरोध किया गया है. उपसभापति हारुण रशीद ने बताया कि राजद का पत्र मिला है. इसके सभी विधि सम्मत पहलू को देखा जायेगा, इसके बाद निर्णय होगा. सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से यह पद खाली है. सदन में राजद के नौ सदस्य हैं. नेता पद के लिए विपक्ष को संख्या बल नहीं है.