पटना : ‘सोनिया को बेहतर बताकर राहुल ने किया मूल निवासियों का अपमान’

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी कोई सिस्टर निवेदिता और एनी बेसेंट की तरह भारत से प्रभावित होकर यहां नहीं आयीं. उन्होंने एक प्रधानमंत्री के पुत्र से प्रेम विवाह के वर्षों बाद नागरिकता केवल व्यावहारिक कारणों से स्वीकार की. एक अर्थशास्त्री को रोबोट की तरह इस्तेमाल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 8:02 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी कोई सिस्टर निवेदिता और एनी बेसेंट की तरह भारत से प्रभावित होकर यहां नहीं आयीं. उन्होंने एक प्रधानमंत्री के पुत्र से प्रेम विवाह के वर्षों बाद नागरिकता केवल व्यावहारिक कारणों से स्वीकार की.
एक अर्थशास्त्री को रोबोट की तरह इस्तेमाल कर उन्होंने 10 साल तक जो शासन चलाया, उसमें लाखों-करोड़ रुपये के घोटाले हो गये. क्या ये घोटाले उनके महान त्याग हैं. बेटे राहुल गांधी ने मां को कई भारतियों से बेहतर बताकर मूल निवासियों का अपमान किया है.
मोदी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी लालू प्रसाद को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर छोड़ते हुए राजनीतिक बयानबाजी से परहेज करने की शर्त लगायी है, लेकिन उनकी कृपा पाने की कोशिश में एक मांगलिक कार्यक्रम को विपक्षी एकता सम्मेलन बनाने की साजिश चल रही है. राज्यसभा टिकट से वंचित लोग ऐसे ही कामों में रोजगार तलाश रहे हैं. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर–अयोध्या बस सेवा की शुरुआत के साथ पर्यटन के रामायण सर्किट का शुभारंभ कर ऐतिहासिक भारत-नेपाल संबंध को नयी सांस्कृतिक ऊंचाई प्रदान की है.

Next Article

Exit mobile version