शिक्षा विभाग में फेरबदल कई डीईओ की नयी तैनाती

पटना : शिक्षा विभाग में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हो गया. दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है. दरभंगा, औरंगाबाद, भागलपुर, सुपौल, बक्सर, नालंदा, कैमूर, जमुई, अरवल, बेगूसराय सीतामढ़ी अौर मधुबनी व गोपालगंज सहित 13 जिलाें में जिला शिक्षा पदाधिकारी को तैनाती दी गयी है. निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 8:05 AM
पटना : शिक्षा विभाग में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हो गया. दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है. दरभंगा, औरंगाबाद, भागलपुर, सुपौल, बक्सर, नालंदा, कैमूर, जमुई, अरवल, बेगूसराय सीतामढ़ी अौर मधुबनी व गोपालगंज सहित 13 जिलाें में जिला शिक्षा पदाधिकारी को तैनाती दी गयी है.
निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने बताया कि जगपति चौधरी को सुपौल, मो अलीम को औरंगाबाद, रामसागर प्रसाद सिंह को नालंदा, कामेश्वर कामती को कैमूर (भभुआ), अखिलेश्वर प्रसाद को डीईओ गोपालगंज, मधुसूदन पासवान को भागलपुर, रामचंद्र मंडल सीतामढ़ी , महेश प्रसाद सिंह को दरभंगा, संजय कुमार सिंह को बक्सर, विजय कुमार हिमांशु को जमुई , श्यामबाबू राम बेगूसराय और अमेरिका प्रसाद को अरवल का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है.
इसके अलावा मो तसनीर्मुर रहमान को माध्यमिक शिक्षा में विशेष निदेशक, नालंदा के डीईओ विमल ठाकुर को मुख्यालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी बनाया गया है.
शिवशंकर राय को उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा , शैलेंद्र कुमार को बीईपी, रविभूषण सहाय को उपनिदेशक उच्च शिक्षा, विजय कुमार मिश्र को उप निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण, राम प्रवेश सिंह को बीबोस, रतीश कुमार झा को उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा , सुल्तान अहमद को बीईपी, रविभूषण पांडेय को बिहार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, अवधेश कुमार सिंह को उप निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version